Fastest news from Uttarakhand

अभ्युदय द होरिजन सोसाइटी ने महिलाओं को दी साबुन बनाने की ट्रेनिंग

देहरादून। माजरी ग्रांट डोईवाला में अभ्युदय द होरिजन सोसाइटी ने खादिग्रामोद्योग बोर्ड के साथ मिल कर माजरी ग्रांट डोईवाला में महिलाओं को साबुन बनाने की ट्रेनिंग दी। ये ट्रेनिंग खादी बोर्ड की ही उद्यमी सुनीता के द्वारा दी गई। सुनीता ने खादी ग्रामोद्योग से ही पीएमईजीपी योजना के तहत आवेदन भर कर लाभ लिया और स्वयं का साबुन बनाने का कार्य प्रारंभ किया है।

ये महिलाएं इस ट्रेनिंग के बाद खादी ग्रामोद्योग से ही योजना का लाभ लेकर अपना कार्य प्रारंभ करना चाहती है। इस ट्रेनिंग में अभ्युदय की विजया खंडूरी , मंजू पांडे और जिलाग्रामोद्योग अधिकारी डॉ अलका पांडे उपस्तिथ रहीं। डॉ अलका पांडे ने ट्रेनिंग में ही महिलाओं को विभागीय योजनाओं की जानकारी दी ताकि वे इस ट्रेनिंग के बाद जब अपना स्वरोजगार शुरू करें तो विभाग उनका सहयोग कर उनको लाभान्वित कर सके, महिलाओं ने धूप अगरबत्ती की ट्रेनिंग की भी मांग की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.