उत्तरकाशी जिले के वोटरों में उत्साह, बीमार होने के बाद भी वोट डालने पहुंचे
उत्तरकाशी (रोबिन वर्मा)। उत्तराकाशी जिले के लोदन में वोट की अहमियत समझने वाले लोग बीमार होने के बावजूद वोट डालने मतदान केंद्र पर पहुंचे, एक माह पूर्व पूर्णानंद नौटियाल पहाड़ी से गिरकर चोटिल हो गए थे, जिसमें उनकी रीड कि हड्डी में गंभीर चोट लगने के साथ हि पैर भी फ्रेक्चर हो गया , अभी बेड रेस्ट में है, और चलने में भी असमर्थ हैं, इस स्थिति में लोक सभा चुनाव में वोट देकर लोकतंत्र को मजबूत करने की लालसा दिखाई दी।
वोट डालने के लिए दूसरों का सहारा लेकर मतदान केंद्रों तक पहुंचे पूर्णानंद नौटियाल ने युवाओं को मजबूत लोकतंत्र बनाने में भागीदार बनने का एक अहम संदेश दिया। वही गांव के अन्य बुजुर्ग लोग भी मतदान करने पहुंचे।
विदाई से पहले वोट : उत्तरकाशी जिले के बड़ेथी गाँव की दुल्हन आराधना ने लोकतंत्र के प्रति समर्पण दिखाते हुए ससुराल विदा होने से पहले मतदान का कर्तव्य निभाया, आराधना ने पहले मतदान किया उसके बाद विदा हुई ।