संविधान बचाने के लिए लड़ा जा रहा चुनाव : हरीश रावत
रुड़की (एजेंसी)। पूर्व सीएम एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने कहा कि वर्तमान लोकसभा चुनाव संविधान को बचाने के लिए लड़ा जा रहा है। देश को तोड़ने वाली शक्तियां बाबा साहब के संविधान को कायम नहीं रखना चाहतीं। जबकि कांग्रेस हमेशा संविधान का पालन करते हुए सबको साथ लेकर चलने में विश्वास रखती है। इसलिए वर्तमान लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को मजबूती प्रदान कर संविधान बचाने में अपना सहयोग प्रदान करें।
नेशनल हाईवे स्थित चौधरी आमिर कलीम अख्तर अंसारी के आवास पर कांग्रेस पार्टी की ओर से ईद मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बतौर मुख्य अतिथि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सीएम हरीश रावत ने लोगों से पार्टी प्रत्याशी वीरेंद्र रावत के पक्ष में मतदान करने की अपील की।
कार्यक्रम के संयोजक चौधरी आमिर कलीम अख्तर अंसारी, पूर्व विधायक काजी निजामुद्दीन ने भी अपने विचार रखें। वरिष्ठ कांग्रेस नेता हाफिज मोहम्मद इस्लाम अंसारी, चौधरी मजीद अंसारी, चौधरी रब्बानी, चौधरी शमशाद, चौधरी आमिल, चौधरी जमशेद, चौधरी जमील, चौधरी अब्दुल लतीफ आदि शामिल रहे।
कार्यक्रम में पूर्व राज्यसभा सांसद इसम सिंह, पूर्व पालिका अध्यक्ष हाजी दिलशाद अली, चौधरी इस्लाम, डॉ शमशाद, कलीम अंसारी, जफर हुसैन जाफरी, कांग्रेस के लोकसभा अल्पसंख्यक प्रभारी इरफान अल्वी, राव आफाक अहमद, शराफत अली, प्रदुमन अग्रवाल, मरगूब कुरैशी, तनवीर अंसारी, परवेज अहमद, अकरम अहमद आदि मौजूद रहे।