Uttarakhand : चारधाम यात्रा हेतु दूसरे दिन भी पंजीकरण रहा जारी
देहरादून। चार धाम यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं की ओर से ताबड़तोड़ पंजीकरण कराने का सिलसिला लगातार दूसरे दिन भी जारी रहा। दूसरे दिन मंगलवार को कुल 280380 श्रद्धालुओं ने पंजीकरण कराए। श्रद्धालुओं में पंजीकरण को लेकर सबसे अधिक क्रेज केदारनाथ धाम को लेकर बना हुआ है।
दूसरे दिन भी केदारनाथ धाम के लिए 94075 श्रद्धालुओं ने पंजीकरण कराया। दो दिन के भीतर कुल 482231 श्रद्धालु चार धाम यात्रा के लिए पंजीकरण करा चुके हैं। दूसरे दिन यमुनोत्री धाम के लिए 50956 श्रद्धालुओं ने पंजीकरण कराए। यमुनोत्री धाम के लिए कुल 86312 पंजीकरण हो चुके हैं।
गंगोत्री धाम में 51878 पंजीकरण हुए। कुल पंजीकरण 87989 हुए। केदारनाथ धाम में कुल 163618 पंजीकरण कराए गए। बदरीनाथ धाम के लिए केदारनाथ धाम के बाद सबसे अधिक पंजीकरण हो रहे हैं। मंगलवार को बदरीनाथ धाम के लिए 79863 पंजीकरण हुए। कुल पंजीकरण 138548 पंजीकरण हुए।
श्री हेमकुंड साहिब के लिए 3608 पंजीकरण हुए। कुल 5764 पंजीकरण हो चुके हैं। श्रद्धालु यात्रा पंजीकरण को सबसे अधिक वेब पोर्टल का इस्तेमाल कर रहे हैं। वेब पोर्टल पर मंगलवार को 103711 पंजीकरण हुए। वेब पोर्टल से कुल 373280 हो चुके हैं। इसके बाद मोबाइल एप से अधिक पंजीकरण हो रहे हैं।
मंगलवार को 19606 पंजीकरण मोबाइल एप से किए गए। एप से कुल 50499 पंजीकरण हो चुके हैं। तीसरे विकल्प के रूप में व्हाट्सअप नंबर से 10555 पंजीकरण हुए। व्हाट्सअप से कुल पंजीकरण 58452 पंजीकरण हो चुके हैं।