परिवारवाद के कारण देश पिछड़ा : त्रिवेंद्र
रुड़की (आरएनएस)। हरिद्वार लोकसभा सीट से प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत ने रुड़की विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। हरिद्वार रोड स्थित एक फॉर्म में विधानसभा क्षेत्र रुड़की की बैठक आयोजित की गई। कार्यकर्ता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए लोकसभा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विश्व के सबसे लोकप्रिय नेताओं में से एक हैं।
उनके कारण देश का सम्मान विश्व में लगातार बढ़ता जा रहा है। एक कहानी सुनाते हुए उन्होंने कहा कि कई नेता परिवारवाद को आगे बढ़ाते गए और अपनी जेब भरते गए। इस कारण देश पिछड़ गया। लेकिन अब ऐसा नेतृत्व मिला है जो देश को विकसित बनाने की ओर लेकर जा रहा है।
राज्यसभा सांसद कल्पना सैनी ने कहा कि सभी को याद रखना है कि पार्टी श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पंडित दीन दयाल के विचारों को आगे बढ़ाने का काम कर रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके दिए नारों को आगे बढ़ाते हुए कश्मीर से धारा 370 हटाई और अब देश एक निशान एक संविधान की दिशा में आगे बढ़ा। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि अधिक से अधिक वोट भाजपा प्रत्याशी को दिलवाएं।