Fastest news from Uttarakhand

देवभूमि उद्यमिता योजना के स्टार्टअप बूट कैंप का हुआ समापन

चमोली (प्रदीप लखेड़ा): राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर में उच्च शिक्षा विभाग उत्तराखंड सरकार द्वारा पोषित देवभूमि उद्यमिता योजना क्रियान्वयन संस्था भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान अहमदाबाद के सौजन्य से दो दिवसीय स्टार्टअप बूट कैंप का आज विधिवत समापन हुआ।

बूट कैंप के दूसरे दिवस में आज डॉ राजेश कुमार मौर्य ने उद्यमिता के साथ नैतिक मूल्य आपूर्ति श्रृंखला सरकार की योजनाएं तथा उद्यमिता में आने वाली चुनौतियों के बारे में चर्चा की। डा जगमोहन सिंह नेगी ने चमोली जिले में व्यवसाय की संभावनाओं पर अपने विचार प्रस्तुत किया जिसमें उन्होंने बताया कि हमारे पास जो प्राकृतिक संसाधन है उन्हीं से हम बिना पूंजी लगाये अपना व्यवसाय शुरू कर सकते हैं।

श्री सुमित कुमार मिश्रा ने देवभूमि उद्यमिता योजना के बारे में विस्तार से बताया तत्पश्चात स्थानीय उद्यमी श्री राकेश गैरोला ने शिक्षा को व्यवसाय से जोड़ने फ्यूचरिस्टिक अप्रोच तथा वेल्थ मैनेजमेंट पर बल दिया। प्रतिभागी छात्र-छात्राओं ने उद्यम से संबंधित अपने-अपने विचारों को प्रकट किया।

नोडल अधिकारी डॉ रोहित वर्मा ने बूट कैंप की प्रशंसा की और बताया कि इसके पश्चात 12 दिन का एक और कैंप का आयोजन किया जाएगा
इस दौरान डॉ बीपी देवली, डॉ सुदीप्ता, डॉ अभय कुमार डॉ श्यामलाल डॉ घनश्याम सिंह, डॉ नाभेन्द्र गोसाई, डॉ सुनील भंडारी डॉ विनीता नेगी, रुपेश कुमार उपस्थित रहे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.