बिजली कटौती और भूमिधरी को लेकर आंदोलन करेंगे हरीश रावत
देहरादून(आरएनएस)। पूर्व सीएम हरीश रावत ने हरिद्वार के ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली कटौती और पथरी टिहरी विस्थापितों को भूमिधरी का अधिकार नहीं दिए जाने को लेकर आंदोलन करने की घोषणा की है। पूर्व सीएम ने मंगलवार को जारी बयान में कहा कि हरिद्वार के ग्रामीण क्षेत्रों में 15 घंटे तक अघोषित बिजली काटी जा रही है।
जिस कारण किसानों से लेकर आम जन को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, इसके खिलाफ विरोध दर्ज करने के लिए वो 25 जनवरी को साढ़े 12 बजे से रुड़की स्थित डीजीएम कार्यालय में धरना देंगे। साथ ही टिहरी विस्थापितों को भूमिधरी का अधिकार नहीं मिलने को लेकर वो एक फरवरी को गांधी पार्क देहरादून में उपवास करेंगे, हरीश रावत ने कहा कि पथरी के विस्थापितों को भूमिधरी का अधिकार नहीं मिलने के कारण परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
इन लोगों ने टिहरी बांध के लिए अपनी जमीन छोड़ी, लेकिन अब तक उन्हें विस्थापित जगह पर भूमिधरी का अधिकार नहीं दिया गया है, उल्टा सरकार इस प्रक्रिया को और जटिल कर रही है। इसकारण वो गांधी पार्क में उपवास कर अपना विरोध दर्ज करेंगे।