Fastest news from Uttarakhand

खदरीखडकमाफ में राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान का तीन दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न

देहरादून: जनपद देहरादून के विकासखंड डोईवाला के खदरीखडकमाफ पंचायत भवन में न्याय पंचायत स्तरीय तीन दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया , राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान 2023/24 की कार्य योजना के तहत प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन पंचायती राज विभाग उत्तराखंड के सौजन्य से पंडित दीनदयाल उपाध्याय रिसर्च एंड एक्शन सोसाइटी देहरादून के द्वारा 18 जनवरी से 20 जनवरी तक किया गया।

संस्था के मास्टर ट्रेनर हर्षिता रावत ने जीपीडीपी, ग्राम पंचायत विकास योजना, थीम एक गरीबी मुक्त और आजीविका उन्नत गांव के विषय पर बताया कि एक गरीबी मुक्त पंचायत जो सामाजिक सुरक्षा को सुनिश्चित करे ताकि कोई भी गरीबी में वापस ना आए सभी के लिए और आजीविका के साथ विकास समृद्धि हो एसडीजी में कोई गरीब, भूखा ना हो ,अच्छा स्वास्थ्य और कल्याण गुणवत्ता शिक्षा, लैंगिक समानता ,स्वच्छ जल, स्वच्छता ,सस्ती और स्वच्छ ऊर्जा आर्थिक विकास एवं रोजगार सृजन हो पर आधारित विस्तृत जानकारी दी गई।

मास्टर ईशा फरासी ने थीम दो स्वास्थ्य गांव जिसमें सभी उम्र के लोग उत्तम स्वास्थय और कल्याण के बारे में विस्तृत जानकारी दी। प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान ए. डी. ओ. पंचायत श्यामलाल जोशी, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी आशीष कुकरेती, ग्राम प्रधान, वार्ड सदस्य एवं कार्मिक उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.