Crime : भूमि बेचने के नाम पर 32 लाख ठगे, संत समेत दो पर केस
हरिद्वार (एजेंसी)। भूमि बेचने के नाम पर 32 लाख की रकम ठग लेने का मामला सामने आया है। पीड़ित पक्ष ने एक संत समेत दो लोगों के खिलाफ कोतवाली ज्वालापुर में धोखाधड़ी समेत प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। कोर्ट के आदेश पर यह मुकदमा दर्ज किया गया है।
कोर्ट को दिए प्रार्थना पत्र में मदन लाल निवासी निकट काली माता मंदिर कस्बा बहादराबाद ने बताया कि अक्तूबर 2022 में शमशाद पुत्र जमशेद निवासी गांव सलेमपुर महदूद रानीपुर ने उसकी मुलाकात रमेश नाथ शिष्य श्रीमंहत शिवनाथ निवासी लाल मंदिर ज्वालापुर से कराई थी।
उसे बताया गया था कि रमेश नाथ की लाल मंदिर के पास भूमि है, वह उसे बेचना चाहता है। आरोप है कि भूमि का सौदा 16 करोड़ में तय हो गया था। उसने 31 अक्तूबर 2022 को संत रमेश नाथ को 20 लाख की रकम दे दी थी, उसके बाद भी 12 लाख की रकम दी गई।
आरोप है कि बैनामे की तारीख भी तय कर ली गई, लेकिन बाद में उसे जानकारी हुई कि रमेश नाथ के नाम पर कोई भूमि नहीं है। आरोप है कि रकम वापस मांगने पर इंकार कर दिया गया और हत्या की धमकी दी गई। एसएसआई संतोष सेमवाल ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।