सारंधरवाला में राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान का तीन दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न
देहरादून (रोबिन वर्मा): जनपद देहरादून के विकासखंड डोईवाला के सारंधरवाला पंचायत घर में न्याय पंचायत स्तरीय तीन दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया , प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन पंचायती राज विभाग उत्तराखंड के सौजन्य से पंडित दीनदयाल उपाध्याय रिसर्च एंड एक्शन सोसाइटी देहरादून के द्वारा किया गया। प्रशिक्षण के द्वितीय दिवस में ग्राम प्रधान, वार्ड सदस्य व रेखीय विभागीय कर्मचारियों/अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। द्वितीय दिवस के प्रशिक्षण का समापन करते हुए ग्राम पंचायत विकास योजनाओं को लेकर संस्था के मास्टर ट्रेनर राहुल डंगवाल और आशीष रतूड़ी द्वारा प्रशिक्षण का दिया गया।
ग्राम प्रधानों एवं वार्ड सदस्यों ,विभाग के कार्मिकों का ग्रामीण विकास एवं शोध संस्था के मास्टर ट्रेनर आशीष रतूड़ी ने थीम एक गरीबी मुक्त और आजीविका उन्नत गांव के विषय पर बताया कि एक गरीबी मुक्त पंचायत जो सामाजिक सुरक्षा को सुनिश्चित करे ताकि कोई भी गरीबी में वापस ना आए सभी के लिए और आजीविका के साथ विकास समृद्धि हो एसडीजी में कोई गरीब, भूखा ना हो ,अच्छा स्वास्थ्य और कल्याण गुणवत्ता शिक्षा, लैंगिक समानता ,स्वच्छ जल, स्वच्छता ,सस्ती और स्वच्छ ऊर्जा आर्थिक विकास एवं रोजगार सृजन हो पर आधारित विस्तृत जानकारी दी गई । मास्टर ट्रेनर राहुल डंगवाल ने थीम दो स्वास्थ्य गांव जिसमें सभी उम्र के लोग उत्तम स्वास्थय और कल्याण के बारे में विस्तृत जानकारी दी। प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान ग्राम पंचायत विकास अधिकारी श्रीमती पूजा भारद्वाज प्रधान, सदस्य एवं कार्मिक उपस्थित रहे ।