Crime News : रसियामहादेव में दो लाख का गांजा पकड़ा
पौड़ी (एजेंसी)। विकासखंड बीरोंखाल के अंतर्गत थाना थलीसैंण पुलिस द्वारा क्षेत्र में मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। बुधवार शाम को चेकिंग के दौरान रसियामहादेव तिराहे पर दो लोगों को 54 किलो अवैध गांजे के साथ गिरफ्तार कर एनडीपीएस ऐक्ट में अभियोग पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया। थानाध्यक्ष थलीसैंण सुनील पंवार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक स्वेता चौबे के निर्देश पर थाना थलीसैंण क्षेत्र में पुलिस सघन चेकिंग अभियान चला रही है।
बुधवार शाम को रसियामहादेव तिराहे पर उन्हें दो लोग मिले, जो किसी वाहन का इंतजार कर रहे थे। पुलिस को देखकर वहां भागने की कोशिश करने लगे इसी दौरान पुलिस ने जयपाल सिंह भंडारी पुत्र जीत सिंह ग्राम नऊ रसियामहादेव, बालम सिंह पुत्र मूर्ति सिंह ग्राम नऊ रसियामहादेव को पकड़ कर उनके पास से चार बोरों में 54 किलो अवैध गांजा बरामद किया। पुलिस ने बताया कि इस अवैध गांजे की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में दो लाख रुपये बताई।
पुलिस पूछताछ के दोनों अभियुक्तों ने बताया कि वहां इस अवैध गांजे को किसी सप्लायर को देने के लिए वाहन को इंतजार कर रहे थे। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष सुनील पंवार, बीरोंखाल चौंकी प्रभारी अमित भट्ट, मनोज सिंह, विनोद नेगी, देवेन्द्र नेगी, हरीश आदि थे।