नगरपालिका क्षेत्र गौचर के पनाई गांव में पांडव नृत्य के प्रति बनी है आस्था
गौचर / चमोली (ललिता प्रसाद लखेड़ा): नगरपालिका क्षेत्र गौचर के पनाई गांव में पांच जनवरी से प्रारंभ हुई पांडव नृत्य के युवा पाश्व (पात्रों) के प्रति गांववासियों की आस्था बनी हुई है। पांडव लीला को लेकर गांववासियों में भारी श्रद्धा एवं उत्साह बना हुआ है।
पांडव नृत्य में नारायण के रूप में अभय थपलियाल, युधिष्ठिर – अनसुईया नेगी, भीम – राहुल बिष्ट, अर्जुन – विपुल नेगी, नकुल – हर्षित मिंगवाल, सहदेव – जयबीर भंडारी, बर्बरीक – करन बिष्ट, अभिमन्यु – हरीश नेगी, नागार्जुन – तीरथ बिष्ट के नृत्य का खूब आनंद लिया जा रहा है।
गांव निवासी एवं व्यापार मंडल गौचर के अध्यक्ष राकेश लिंगवाल ने कहा कि पांडव नृत्य एवं लीला के प्रति गांववासियों की आस्था व श्रद्धा बनी हुई है। उन्होंने स्थानीय लोगों से पांडव लीला का दर्शन करने तथा पांडवों देवताओं का आशिर्वाद प्राप्त करने की अपील की है।