डोईवाला में क्षेत्र पंचायत सदस्यों और कार्मिकों के तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ
देहरादून। निदेशालय पंचायती राज विभाग उत्तराखंड और पंडित दीनदयाल उपाध्याय एक्शन एंड रिसर्च सोसायटी देहरादून के द्वारा सतत विकास लक्ष्यों के क्रियान्वयन के लिए क्षेत्र पंचायत सदस्यों एवं रेखीय विभागों के कार्मिकों का तीन दिनी प्रशिक्षण शुरू हो गया है। विकास खंड सभागार में प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ ब्लॉक प्रमुख डोईवाला भगवान सिंह पोखरियाल, खंड विकास अधिकारी डोईवाला श्रीमती उर्मिला बिष्ट,एडीओ पंचायत श्यामलाल जोशी ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। मास्टर ट्रेनर शेखर चौधरी ने प्रशिक्षण की महत्ता, पंचायत विकास सूचकांक, थीम पर आधारित विकास योजनाओं के बारे में बताया।
पंडित दीनदयाल उपाध्याय एक्शन एंड रिसर्च सोसायटी देहरादून के द्वारा विकासखंड डोईवाला में राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान 2023- 24 पंचायत विकास योजना एवं थीम आधारित नियोजन विषय पर क्षेत्र पंचायत प्रतिनिधियों एवं कार्मिकों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ हो गया है, इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन 24 जनवरी को होगा, निदेशालय पंचायती राज के निर्देशन पर विकास खंड डोईवाला में क्षेत्र पंचायत प्रतिनिधियों और कार्मिकों के लिए जीपीडीपी ग्राम पंचायत विकास योजनाओं को लेकर प्रशिक्षण शुरू किया गया, पंडित दीनदयाल उपाध्याय एक्शन एंड रिसर्च सोसायटी देहरादून के मास्टर ट्रेनर शेखर चौधरी, निक्षिका रावत ने विभिन्न थीमों एवं विभागीय योजनाओं के बारे में क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं कार्मिकों को जानकारी दि, इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख डोईवाला भगवान सिंह पोखरियाल ने कहा कि ग्राम पंचायत के विकास में पंचायत प्रतिनिधियों की भूमिका समझने में यह प्रशिक्षण वरदान साबित होगा साथ ही सहायक खंड विकास अधिकारी पंचायत श्यामलाल जोशी ने कहा की पंचायत को उपलब्ध संसाधनों को लेकर मिले संवैधानिक अधिकारों का उपयोग करते हुए आर्थिक विकास और सामाजिक न्याय के लिए ग्राम पंचायत विकास योजनाओं को तैयार कर अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति को विकास की धारा से जोड़ सकती है।
आयोजक संस्था के मास्टर ट्रेनर शेखर चौधरी ने पंचायत प्रतिनिधियों को पंचायत योजनाओं व सतत विकास की 09 थीम के संबंध मे जानकारी दी। इस दौरान ब्लॉक प्रमुख भगवान सिंह पोखरियाल, खंड विकास अधिकारी उर्मिला बिष्ट, एडिओ पंचायत श्यामलाल जोशी, क्षेत्र पंचायत सदस्य और रेखा कार्मिक उपस्थित रहे।