सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज गौचर का एनयसयस शिविर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ हुआ शुरू
गौचर / चमोली (ललिता प्रसाद लखेड़ा): सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज गौचर इकाई का एन. एस. एस. शिविर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ बतौर मुख्य अतिथि गो सेवा आयोग के प्रदेश सदस्य / निवर्तमान सभासद नगरपालिका गौचर के अनिल नेगी ने किया। उन्होंने एनयसयस के स्वयं सेवकों को नशामुक्ति, सेवा कार्य व साक्षरता के बारे में जानकारी दी गई।
कार्यक्रम के दौरान पहुंचे श्रीमती सिमरन कौर सिविल जज सीनियर डिवीजन / सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चमोली ने भी एनयसयस के स्वयं सेवकों को सेवा कार्य के अलावा विभिन्न कानूनी जानकारियों के बारे में विस्तार से अवगत कराया गया।
मंगलवार को कार्यक्रम अधिकारी शंकर महावीर के संचालन में हुऐ इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में सेवा निवृत्त प्रधानाचार्य जगमोहन गुसाईं, भाजपा नगर गौचर रानीगढ़ मंडल अध्यक्ष दिनेश डिमरी, विद्यालय के प्रवंधक कमलकांत कांडपाल, विद्यालय के प्रधानाचार्य मदन चौधरी जी आदि मौजूद रहे।