बिजराकोट के आराध्य देव रावल देवता की बन्याथ( देवरा) यात्रा 25 दिसम्बर सोमवार को रात्री विश्राम के लिए पाटी गांव में पहुचेंगे
चमोली ( प्रदीप लखेड़ा ): 22 नवम्बर से जनपद रुद्रप्रयाग दसज्यूला क्षेत्र बिजराकोट एव जनपद चमोली पोखरी बिकास खण्ड क्षेत्र के बडेथ,डांग,इज्जर,भन्वाडी आदि गाँवों के आराध्य देव रावल देवता की बन्याथ (देवरा ) यात्रा 25 दिसम्बर सोमवार को गन्धारी मौजाद व भग्तों को आर्शिवाद देने के बाद पश्चात पाटी गांव में धियाण श्रीमती सामू देबी पत्नी श्री हर्षवर्धन सिंह जी के घर पर रात्री विश्राम पर रहेंगे ।
आराध्य देव रावल देवता की बन्याथ 22 नवम्बर से प्रारम्भ हुई और 8 दिसम्बर को घर्या बन्याथ (देवरा) यात्रा पूरी करने के पश्चात रावल देवता ने अपनी यात्रा 9 दिसम्बर से पूरब से शुरु की और दशज्यूला पट्टी व सारी, सिन्द्रवाणी,छिनका,कोठगी,भटवाडी,मदोल,क्वीली, तोरियाल, चोपडा, जोनला, डुगरी, गन्धारी, पाली, आदि गांवों में द्यूका एव देवस्थान दिखाकर एव सभी ग्रामीणों को आर्शीवाद दिया इस दौरान ग्रामीणों द्वारा रावल देवता की देवरा यात्रा अपने अपने गांवों में पहुवने पर पुष्प वर्षा एव भब्य स्वागत किया गया इस दौरान भक्तजनों ने रावल देवता से अपनी अपनी मन्नतें मांगी 25 दिसम्बर सोमवार को रावल देवता की देवरा यात्रा पाटी गांव में धियाण श्रीमती सामू देबी पत्नी हर्षवर्धन सिंह के घर पर रात्री विश्राम पर रहेंगे।