Fastest news from Uttarakhand

उत्तराखंडी लोकगीत ‘कश्मीरी बॉर्डर’ हुवा रिलीज़

अल्मोड़ा। हमारे देश के वीर आर्मी सैनिकों को समर्पित उत्तराखंडी लोकगीत ‘कश्मीरी बॉर्डर’ यूट्यूब पर हुआ रिलीज। कुमाऊंनी लोकगायक रुचि आर्य व नवीन कुमार ने इस लोकगीत को अपनी मधुर आवाज दी है।

निर्माता रुचि आर्य ने इस गीत को अपने यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया है। इस गीत के लिरिक्स मनोज कुमार व मधुर संगीत विक्की जुयाल ने दिया है।

लोकगायिका रूचि आर्य ने बताया कि यह लोकगीत हमारे देश की रक्षा के लिए अपने परिवार से दूर बॉर्डर पर तैनात वीर जवानों को समर्पित है। उन्होंने कहा कि लोकगीत बहुत सुंदर बना है। गीत को मैंने अपने चैनल पर सोमवार को जारी किया है और उत्तराखंड के लोगों का भरपूर प्यार मिल रहा है।

रूचि ने कहा कि एक छोटे से गांव से निकल कर मैं अपने सपने पूरे करने की कोशिश कर रही हूं। इस गीत की रिकॉर्डिंग बग्वालीपोखर में लक्ष्मण कुमार ने अपने स्टूडियो में की है। रूचि ने कहा कि आप लोगों का आशीर्वाद व प्यार मिलता रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.