Fastest news from Uttarakhand

SSP के निर्देशो पर की जा रही सघन रात्रि चैकिंग

देहरादून (एजेंसी)। पुलिस ने रात्रि चैकिंग के दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वाले 22 वाहन चालको को मौके से गिरफ्तार कर 22 वाहनो को एमवी एक्ट में सीज किया।

मिली जानकारी के अनुसार रात्रि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा बैरियर / नाका प्वाइंट पर पुलिस द्वारा की जा रही रात्रि चैकिंग की समीक्षा हेतु जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारियो तथा ट्रैफिक के अधिकारियो के साथ बैठक की गई।

बैठक के दौरान विभिन्न थाना क्षेत्रो में संवेदनशील स्थानो को चिन्हित करते हुये उक्त स्थानो पर चैकिंग हेतु नये नाका प्वाइंटस बनाने तथा सभी बैरियरो पर एल्को मीटर के साथ प्रभावी चैकिंग करने के उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिये गये थे।

उक्त निर्देशो के क्रम में दिनांक 19-11-23 की रात्रि में स्थानीय पुलिस तथा यातायात पुलिस द्वारा विभिन्न बैरियरो /नाको पर एल्को मीटर के साथ प्रभावी चैकिंग करते हुये शराब पीकर वाहन चलाने वाले 22 वाहन चालको को मौके से गिरफ्तार कर 22 वाहनो को एमवी एक्ट में सीज किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.