Fastest news from Uttarakhand

जिला कमेटी सेन्टर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन और अखिल भारतीय मजदूर किसान सभा चमोली ने धरना प्रदर्शन कर राष्ट्रपति को किया ज्ञापन प्रेषित

गौचर/चमोली (ललिता प्रसाद लखेड़ा)। अखिल भारतीय किसान सभा व सेन्टर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन जिला चमोली द्वारा जिला मुख्यालय गोपेश्वर (चमोली) में केन्द्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुये बिजली वोर्ड और रेलवे के निजीकरण को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया।

तथा जिलाधिकारी चमोली के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन प्रेषित करते हुऐ केन्द्र सरकार को बिजली वोर्ड और रेलवे के निजीकरण पर पूर्णतया रोक लगाये जाने बाबत आदेशित / निर्देशित करने की मांग की गई है।

अखिल भारतीय किसान सभा चमोली के अध्यक्ष वस्ती लाल, जिला सचिव ज्ञानेंद्र खन्तवाल और सेन्टर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन (सीटू) के अध्यक्ष मदन मिश्रा के संयुक्त हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन में राष्ट्रीय हितों के खिलाफ केन्द्र सरकार की नीतियों पर रोक लगाये जाने का आग्रह किया गया है।

इस अवसर पर सीटू के जिलाध्यक्ष मदन मोहन मिश्रा, किसान सभा अध्यक्ष वस्ती लाल, भोपाल सिंह रावत, ज्ञानेंद्र खन्तवाल, गजे सिंह बिष्ट, मनमोहन गैरोला, देवेंद्र खनेड़ा, धीरज नेगी, जिला उपाध्यक्ष जीतेन्द्र मल्ल, भगत सिंह, कांति मिश्रा आदि संगठन के लोग मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.