Fastest news from Uttarakhand

नर्सिंग कॉलेज गोपेश्वर का पान दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता हुई प्रारंभ

चमोली (ललिता प्रसाद लखेड़ा): राजकीय नर्सिंग कॉलेज चमोली का पांच दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का विधिवत शुभारंभ हो गया है प्रतियोगिता का शुभारंभ नगर पालिका अध्यक्ष गोपेश्वर पुष्पा पासवान और नगर पंचायत अध्यक्ष नन्दप्रयाग डॉ हिमानी वैष्णव और जनरल बक्शी ने हरी झंडी देकर किया

प्राचार्य डॉ ममता कपरवान ने बताया कि 2 नवंबर से 6 नवंबर तक राजकीय नर्सिंग कॉलेज के वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा, चमोली नर्सिंग कॉलेज में वर्तमान समय में 170 छात्र छात्राएं अध्यनरत हैं हर वर्ष वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है,

विद्यालय में प्रतियोगिताओं के लिए छात्रों को चार ग्रुप ग्रीन हाउस, पर्पल पैंथर, येलो हाउस , ब्लू हॉउस में विभाजित किया गया है। प्रतियोगिताओं में दौड़ ,कबड्डी भाला, फेंक, गोला फैक बैडमिंटन बॉलीबॉल के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा

प्रथम दिवस आयोजित हुए खेलो का परिणाम

100 मीटर दौड़ में बॉयज में नवीन प्रथम और अभिषेक दूसरे स्थान पर रहे। 100 मीटर गर्ल्स में खुशुब प्रथम ओर आयशा ने दूसरा स्थान प्राप्त किया।

200 मीटर बॉयज वर्ग में रचित प्रथम आयुष दूसरे स्थान पर रहा, 200 मीटर गर्ल्स में ईशा प्रथम, नेहा कालूरा द्वितीय स्थान पर रही।

रिले रेस में ग्रीन हाउस प्रथम ओर ब्लू हाउस दूसरे स्थान पर रहा।
लंबी कूद में तम्मना प्रथम ओर गुंजन दूसरे स्थान पर रही,

गोला फेंक बॉयज में आशु सेनी प्रथम ओर आशुतोष सेकंड, गोला फेंक गर्ल्स में दीपशिखा प्रथम
आकांक्षा द्वितीय स्थान पर रही।

Leave A Reply

Your email address will not be published.