एनटीपीसी ने 7 नवंबर को अपने स्थापना दिवस से पहले स्वच्छ जोशीमठ का संदेश दिया
चमोली (प्रदीप लखेड़ा): एनटीपीसी ने 7 नवंबर को अपने स्थापना दिवस से पहले टाउनशिप से प्राचीन नृसिंह मंदिर तक फिट इंडिया फ्रीडम रन का आयोजन किया। जिसमें कंपनी के 100 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया।
इस स्वच्छाता एवं राष्ट्रीय एकता जागरूकता दौड़ से पहले परियोजना प्रमुख महाप्रबंधक एएम नाहर ने सभी प्रतिभागियों को स्वच्छता एवं राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाते हुए हरी झंडी दिखाकर दौड़ की शुरुआत की। इसमें कंपनी के कर्मचारी, अधिकारी के अतिरिक्त सीआईएसएफ के जवान भी शमिल हुए।
नरसिंह मंदिर पहुंचने पर सभी प्रतिभागियों के मंदिर परिसर से आसपास, राजकीय चिकित्सालय एवं नरसिंह मंदिर से राजकीय महाविद्यालय जोशीमठ तक सड़क के दोनों ओर की सफाई अभियान चलाया।
बदरीनाथ की यात्रा में आने वाले यात्रियों एवं यात्रा वाहन चालकों को स्वच्छता का संदेश भी दिया। इस दौरान परियोजना प्रमुख महाप्रबंधक एएम नाहर, महाप्रबंधक (परियोजना) मनमीत बेदी, अपर महाप्रबंधक मानव संसाधन उमेश कुमार एवं केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के सहायक कमांडेंट राजेन्द्र प्रसाद पाठक भी उपस्थित रहे।