Fastest news from Uttarakhand

पूर्व विधायक दानू की स्मृति में 23 से 27 नवम्बर तक लोहाजंग में लगेगा मेला

चमोली: देवाल विकासखंड के लोहाजंग में आयोजित पूर्व विधायक स्वर्गीय शेर दानू की स्मृति में पांच दिवसीय सांस्कृतिक औद्योगिक एवं पर्यटन मेला इस वर्ष 23 से 27 नवंबर तक लगेगा। मेला समिति की बैठक में कई प्रस्ताव पारित करते हुए व्यवस्थाओं पर चर्चा की गई।

बैठक सोमवार को लोहाजंग में मेला कमेटी के अध्यक्ष इन्द्र सिंह राणा की अध्यक्षता में हुई। जिसमें इस वर्ष मेला भव्य व दिव्य रूप से लगाने का निर्माण लिया गया। मेले के उद्घाटन के लिए क्षेत्रीय विधायक भूपाल राम टम्टा के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल देहरादून जाएगा और प्रदेश के शिक्षा मंत्री व पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज से मिलेगा व मेले के उद्घाटन के लिए आमंत्रित करेंगे।

बैठक में स्थानिक प्रतिभावान खिलाड़ियों, कास्ताकारो, विद्यार्थियों, किसान, मजदूर व्यापारी, सैनिक, युवक, महिला मंगल दलों को सम्मानित किया जाएगा। शेर सिंह दानू की स्मृति में स्मारिका का विमोचन किया जाएगा, विभिन्न कला मंचों व स्कूलों के छात्र, युवक महिला मंगल दलों रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। वालीबाल जलेबी दौड़, हांडी दौड होगा।

बैठक में व्यापार संघ अध्यक्ष प्रदुमन सिंह पुजारी, खड़क सिंह दानू, बच्ची राम, कृष्ण बिष्ट, दर्शन दानू, आनंद सिंह, जयवीर राणा, इन्द्र सिंह दानू, मदन मोहन, गोपाल कुनियाल, प्रकाश कुनियाल, डा कुंवर सिंह, वख्तावर सिंह, राजेंद्र प्रसाद, कलम सिंह आदि मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.