Fastest news from Uttarakhand

राबाइका कर्णप्रयाग में संपन्न हुआ ब्लॉक स्तरीय विज्ञान महोत्सव

विज्ञान ड्रामा में राबाइका गौचर प्रथम और कोटी चांदपुर द्वितीय स्थान पर रहे

गौचर / चमोली (ललिता प्रसाद लखेड़ा): राजकीय बालिका इंटर कॉलेज कर्णप्रयाग में संपन्न हुई ब्लॉक स्तरीय विज्ञान महोत्सव में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज गौचर ने विज्ञान ड्रामा की प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया। दूसरे स्थान पर कोटी चांदपुर रहा। प्रतियोगिता में 20 विद्यालयों के 110 छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। महोत्सव का शुभारम्भ खंड शिक्षाधिकारी कर्णप्रयाग द्वारा किया गया।

इस मौके पर जूनियर वर्ग में स्वास्थ्य विषय पर आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी में राजकीय इंटर कालेज कनखुल ने प्रथम व कर्णप्रयाग द्वितीय स्थान पर रहा। पर्यावरण विषय में राजकीय इंटर कालेज गौचर के छात्र आयुष कुमार ने प्रथम व राजकीय कन्या हाई स्कूल नौटी की छात्रा प्रियांशी दूसरे स्थान पर रही। कृषि विषय की प्रतियोगिता में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज गौचर की छात्रा संजना ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

संचार विषय में हुई प्रतियोगिता में राजकीय बालिका इंटर कालेज कर्णप्रयाग ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि दूसरे स्थान पर राजकीय इंटर कालेज जयपुर कौल्सों की छात्रा आरूषि कामयाब रही। संगणात्मक चिन्तन विषय में कोटी चांदपुर की छात्रा रितु ने प्रथम स्थान और राजकीय बालिका इंटर कॉलेज गौचर की छात्रा प्रांजली ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। सीनियर वर्ग में राजकीय बालिका इंटर कालेज कर्णप्रयाग की छात्रा सुचिता ने प्रथम और कोटी चांदपुर इंटर कालेज की रितु ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कमलेश आगरी, शिवम, संस्कृति, शिक्षा नेगी, अनुष्का ने भी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया।

मुख्य अतिथि खंड शिक्षाधिकारी कर्णप्रयाग, विशिष्ट अतिथि राजकीय शिक्षक संघ चमोली के जिलाध्यक्ष प्रदीप भंडारी, मंत्री प्रकाश चौहान, विज्ञान महोत्सव की संयोजिका / प्रधानाचार्य राबाइका कर्णप्रयाग श्रीमती निमिलता नेगी, महोत्सव के जिला समन्वयक गम्भीर सिंह असवाल, प्रकाश राणा की गरिमामय उपस्थिति में आयोजित महोत्सव में निर्णायक की भूमिका में शिक्षक गजेन्द्र सिंह बिष्ट, दिनेश कुनियाल, प्रदीप कुमार, प्रकाश शाह, महेंद्र शाह, आशा मैठाणी, सुमन कठैत आदि तथा अभिलेख में जगदीश कंसवाल, महेंद्र शाह, प्रकाश शाह का सहयोग सराहनीय रहा।

श्रीमती कमला कुनियाल के सफल संचालन में संपन्न हुऐ विज्ञान महोत्सव के अवसर पर विज्ञान शिक्षक रमेश चंद्र, दिग्विजय सिंह कुंवर, डॉ अंकित वर्त्वाल, श्रीमती हेमा उपाध्याय, श्रीमती सरला डबराल, श्रीमती निमिषा थपलियाल आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.