देहरादून में टाइटल बेल्ट के लिए भिड़ेगे देशभर के बॉक्सर
अफगानिस्तान व इंडिया के फाइटर होंगे आमने सामने
देहरादून। दा पंच बॉक्सिंग और दा अपर कट बॉक्सिंग का उत्तराखंड फाइट नाईट का पहला एडिशन जोकि राजधानी देहरादून के मसूरी रोड स्थित फूटहिल गार्डन में 28 अक्टूबर को आयोजित किया जाएगा।
इसकी जानकारी को लेकर एक होटल में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आयोजन किया गया। इसमें वर्ल्ड बॉक्सिंग कारपोरेशन से आए सुपरवाइजर मनोज कुमार ने बताया गया की बॉक्सिंग के दीवानों के लिए ये शाम अद्भुत होने वाली है बेल्ट टाइटल के लिए उत्तराखंड में ये मुकाबला पहली बार होने जा रहा है इसमें देश भर से करीब 18 बॉक्सर प्रतिभाग कर रहें है जिनमे युवतियां भी शामिल हैं, सभी बॉक्सर अपने अपने खेल के प्रति सकारात्मक दिखाई दे रहे है, ये फाइट राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने जा रही है। फाइट सुपरवाइजर पंवार ने बताया की ये उत्तराखंड का आजतक का सबसे बड़ी डब्लूबीसी फाइटिंग होने जा रही है, साथ ही कहा इससे खिलाड़ियों को देश विदेश में पहचान मिलेगी।
इस प्रतियोगिता को वर्ल्ड बॉक्सिंग काउंसिल के साथ मिलकर इंडिया बॉक्सिंग कारपोरेशान आयोजित कर रहा है टोटल 9 फाइट का आयोजन किया जा रहा है जिसमें सभी खिलाड़ी अपना हुनर दिखाएंगे।।
इस प्रतियोगिता में राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के बाॅक्सर विकास यादव, पवन कुमार, कमला रोका, नन्दनी पाला, अरूण फत्याल , रोहन रामेश्वर, रितेश सिहं, मौहम्मद जावेद, कुनाल राजपूत, चन्दू जी, मौ. अजहर, प्रियारंजन नायक, राकेश लोहचाब, अक्शय चहल, सतनाम सिंह, मोहित, सक्षम ठाकुर, जसकिरण सिंह, अकिलन आन्नदुराई व आरूण शर्मा प्रतिभाग करेंगे