अग्निवीर शहादत पर कांग्रेस का रुख गैर जिम्मेदाराना
देहरादून (एजेंसी)। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि अग्निवीर शहादत को लेकर कांग्रेस नेताओं के आरोप पूरी तरह निराधार और गैर जिम्मेदाराना है। मंगलवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत के दौरान महेंद्र भट्ट ने कहा कि सेना की ओर से अधिकृत बयान दिए जाने के बाद भी कांग्रेस के नेता इस मामले में झूठे आरोप लगाकर सैन्य परंपरा को बदनाम कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि सेना ने अधिकृत बयान देकर कहा है कि शहीद को सैन्य सम्मान और 1 करोड़ की मदद दी जा रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस आलाकमान और प्रदेश कांग्रेस के नेता अग्निवीर योजना को लेकर भ्रम फैला रहे हैं। उन्होंने इसे देश की रक्षा के लिए आगे आने वाले जवानों का मनोबल तोड़ने की साजिश भी बताया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस मुद्दे पर झूठ और अफवाह फैलाकर राजनैतिक लाभ लेने की कोशिश कर रही है।
उन्होंने कहा कि इससे पहले भी पंजाब के अग्निवीर अमृतपाल की ड्यूटी के दौरान में हुई दुर्भाग्यपूर्ण मौत पर विपक्ष ने सैन्य सम्मान नही मिलने पर राजनीति की थी। उन्होंने बताया कि उस समय भी सेना से साफ किया था कि सेना अग्निवीर और अन्य जवानों में किसी भी तरह का भेदभाव नहीं करती।