देश के प्रतिष्ठित दून स्कूल के बच्चों ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय-थापला गैड का किया कायाकल्प, अध्यापकों ने व्यक्त किया आभार
टिहरी। देश के प्रतिष्ठित स्कूल दून के विद्यार्थियों व अध्यापकों ने टिहरी जनपद के राजकीय प्राथमिक विद्यालय थापला (गैड) में पहुँच कर इस विद्यालय का कायाकल्प कर दिया। 14 छात्रों ने 2 अध्यापकों के सुपरविजन ने विद्यालय मे आकर विद्यालय की चहारदीवारी की मरम्मत की और बच्चों के साथ बैठकर टीचिगं लर्निंग एडज बनाए और थापला गैड के बच्चों के साथ शिक्षण गतिविधियां के द्वारा बच्चों में शिक्षा के प्रति रुचि जगाई।
इनके द्वारा विद्यालय को बुलेटिन बोर्ड उपहारस्वरूप प्रदान किया गया तथा बोर्ड पर बच्चों की पढ़ाई से सम्बंधित सामग्री दी गयी। इसके अतिरिक्त स्कूल के बच्चों को बाल साहित्य एवं लाइब्रेरी पुस्तकालय की किताबें दी गई। दून स्कूल एवं राजकीय प्राथमिक विद्यालय थापला गैड के बच्चों ने एक दूसरे के साथ बातचीत की ।
इस अवसर पर विद्यालय के सहायक अध्यापक श्री सूर्य सिंह पंवार ने दून स्कूल का आभार प्रकट करते हुए कहा कि हम दून स्कूल देहरादून का हृदय से आभार प्रकट करते है और अपेक्षा करते है कि भविष्य में भी दून स्कूल हमारी मदद करता रहेगा। हमारे छोटे से निवेदन पर इनके द्वारा हमारे विद्यालय को जो बडी मदद की गई।
इनके द्वारा जो भी सामग्री विद्यालय को दी गई है उससे विद्यालय को और बेहतर ढंग से सजाया जायेगा जिससे विद्यालय के बच्चों में पठन-पाठन में रुचि बढ़ाने में मदद मिलेगी।