Fastest news from Uttarakhand

कठोर शब्दों से बचना ही कांग्रेस के हित में : प्रीतम सिंह

देहरादून। पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने करन माहरा के बयान को लेकर उठे विवाद पर कहा कि भाजपा बेवजह इस मामले को तिल का ताड़ बना रही है।

शनिवार को मीडिया कर्मियों से बातचीत में प्रीतम सिंह ने कहा कि कई बार व्यक्ति आवेश में कठोर शब्दों का प्रयोग कर सकता है। हालांकि ऐसे शब्दों का प्रयोग से बचा जाना ही कांग्रेस के हित में होगा। माहरा का वीडियो एडिट करने के आरोप में महामंत्री राजेंद्र शाह को नोटिस जारी किए जाने के सवाल पर प्रीतम सिंह ने कहा कि पार्टी का कोई कार्यकर्ता ऐसा काम नहीं करता है, फिर भी पहले इसकी जांच होनी चाहिए।

इस बारे में जो भी बातें हो रही हैं वो बयान के संदर्भ में ही हो रही है। प्रीतम सिंह ने जोर देकर कहा कि पार्टी में कोई गुटबाजी नहीं है, सभी लोग राहुल गांधी – मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ खड़े होकर पार्टी को मजबूत बनाने में लगे है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.