राज्य आंदोलनकारियों के सपनों को साकार करेगी आप : कोठियाल
रुद्रपुर। आप नेता कर्नल अजय कोठियाल का शक्तिफार्म में भव्य स्वागत हुआ। इस दौरान कर्नल कोठियाल के समक्ष टैगोरनगर एवं सुरेंद्र नगर के लोगों ने आप की सदस्यता ली। उन्होंने कहा कि राज्य आंदोलनकारियों का सपना आप साकार करेगी। आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता कर्नल अजय कोठियाल ने टैगोरनगर के दुर्गा मंदिर एवं सुरेंद्रनगर स्थित बाबा तारकेश्वर धाम पहुंचकर पूजा अर्चना की।
कर्नल कोठियाल ने कहा कि राज्य के नवनिर्माण के लिए अगली सरकार आप की होगी। उन्होंने कहा कि लगभग छह दशक से बंगाली समुदाय को अन्य राजनीतिक दलों ने सिर्फ वोट बैंक समझा। आप बंगाली समुदाय के मूलभूत अधिकार दिलायेगी। आप उद्योगों में स्थानीय युवाओं को 70 प्रतिशत रोजगार दिलाने की योजना को गंभीरता से लागू करायेगी।
इस दौरान युवाओं ने कर्नल कोठियाल की बनी पेंटिंग उन्हें भेंट की। यहां अजय जयसवाल, कुलदीप कुमार, रणजीत सिंह, धीमान सेन, राजा हालदार, मिथुन पहाड़, दिनेश मंडल, सुजीत मंडल, जय देव राय, गोविंद कीर्तनीय, शिवम रस्तोगी, राजेश ढाली, प्रियंका सरकार मौजूद रहे।