---Advertisement---

Vastu Tips: वास्तु शास्त्र के अनुसार स्टोर रूम कहाँ बनाएँ? जानिए सही दिशा

---Advertisement---


वास्तु के अनुसार, किचन, पूजाघर,बेडरूम और लीविंग रूम के वास्तु के साथ घर के स्टोर रूम में भी वास्तु की कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी होता है। जिन वस्तुओं का प्रयोग बहुत कम होता है, उसे एक निश्चित स्थान पर रखा जाता है। जिसे स्टोर रूम कहते हैं।

घर में इस कमरे का भी बहुत महत्व है। आइए उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के ज्योतिष विभाग के असिस्टेन्ट प्रोफेसर और समन्वयक डॉ नन्दन कुमार तिवारी द्वारा लिखी गई किताब ‘गृह निर्माण विवेचन’स्टोर रूम का वास्तु जानते हैं-

स्टोर रूम का वास्तु :

वास्तु के अनुसार, घर के नैऋत्य कोण (दक्षिण-पश्चिम दिशा) में स्टोर रूम बनवाना चाहिए।

See also  Vastu Tips: सूर्यास्त के बाद कौनसे कार्य करें और कौनसे कार्य नहीं, वास्तु एक्सपर्ट से जानें सबकुछ

वास्तु के मुताबिक, स्टोर रूम में कम से कम एक खिड़की या रोशनदान होना चाहिए।

ईशान कोण(उत्तर-पूर्व दिशा), आग्नेय कोण( पूर्व-दक्षिण दिशा) और दक्षिण दिशा में स्टोर रूम नहीं बनवाना चाहिए। मान्यता है कि इससे घर की नेगेटिविटी बढ़ती है।

वास्तु के अनुसार, स्टोम रूम ज्यादा बड़ा भी नहीं होना चाहिए। इसका आकार छोटा ही होना चाहिए।

रसोई घर में भी स्टोर रूम का निर्माण दक्षिण-पश्चिम दिशा में करवाना चाहिए।

वास्तु में सीढ़ियों के नीचे और ब्रह्म स्थल पर स्टोर रूम बनवाना शुभ नहीं माना गया है।

वास्तु के अनुसार, बेडरूम में किसी भी तरह का स्टोर रूम का सामान नहीं रखना चाहिए।

See also  Hastrekha Shastra: हथेली की यह रहस्यमयी रेखा आपको बना सकती है करोड़पति, देखें अभी

इसके अलावा स्टोर रूम की साफ-सफाई का भी खास ध्यान रखें। यहां किसी भी तरह से गंदगी न फैलने दें।

Join WhatsApp

Join Now
---Advertisement---

Leave a Comment