रक्तदान महादान और रक्त देने वाला व्यक्ति होता है महान : विनोद चमोली

देहरादून (ब्यूरो): भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चे के महानगर महामंत्री आसिफ शेख के जन्मदिन के अवसर पर अल्पसंख्यक समाज के लोगों ने व कारगी, बंजारावाला क्षेत्र की सम्मानित जनता ने कारगिल विजय दिवस पर एक रक्तदान शिविर कार्यक्रम आयोजित किया गया। शिविर में लोगों के द्वारा आकर बडी संख्या में रक्तदान किया गया। रक्तदान शिविर धर्मपुर विधानसभा वार्ड नंबर 84केदार नगर मंडल में आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित धर्मपुर विधानसभा विधायक विनोद चमोली ने पहुँच आसिफ शेख को दी जन्मदिन की बधाई और सभी रक्तदान दाताओं का भी आभार व्यक्त किया और इस कार्यक्रम की भूरी-भूरी प्रशंसा की साथ ही कहा ऐसे कार्यक्रम समाज में होते रहने चाहिए जिससे समाज का भला हो सके। आज इस क्षेत्र में बड़ी संख्या में लोगों ने रक्तदान किया ये देखकर ख़ुशी हुई की हमारी क्षेत्र की जनता जागरूक है। रक्तदान होता है महादान और रक्त देने वाला व्यक्ति महान होता है।
इस अवसर पर आसिफ शेख ने कहा कि हमारे समाज में ऐसे कार्यक्रम होते रहने चाहिए और सभी को रक्तदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए, जिससे किसी गरीब को अगर ब्लड की जरूरत पड़ती है तो उसको तुरंत ब्लड मिल जाए और उसकी जान बच सके। हम सभी भारतवासियों को एक दूसरे की इसी तरह मदद करनी चाहिए। श्री शेख ने कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य अतिथि विधायक चमोली जी को धन्यवाद प्रेषित किया। रक्तदान में दिया हुआ ब्लड श्री महंत इंद्रेश अस्पताल में ब्लड बैंक को डोनेट किया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम में अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश पदाधिकारीगण, प्रदेश उपाध्यक्ष नाजिम राठी, एवं अंकुर जैन मंत्री, समीना सिद्दीकी, गुरमीत सिंह चन्नी कार्यालय प्रभारी, आमिर कुरैशी, महानगर की सम्मानित अध्यक्षा यासमीन आलम खान, पूर्व महानगर अध्यक्ष जावेद आलम, पूर्व महानगर उपाध्यक्ष अकबर कुरेशी, महामंत्री शहजाद, मंत्री अनस बेग, केदार नगर मंडल के अध्यक्ष विनोद पुंडीर, महामंत्री संजय राठौर, उपाध्यक्ष हेमा परिहार, महिला मोर्चा की महामंत्री सुषमा पयाल, सम्मानित पार्षद नीलम उनियाल, पार्षद पति हरीश जी, मधुबाला डंगवाल, पूर्व मंडल अध्यक्ष विजय भट्ट, भुवनेश्वर कुकरेती, अल्पसंख्यक मोर्चा के केदार नगर मंडल अध्यक्ष साजिद अली, पंडित दीनदयाल मंडल के अध्यक्ष साजिद अली, सोशल मीडिया प्रभारी इसरार कुरेशी, शहजाद मंसूरी, इस्तेखार अहमद, बिलाल अहमद, इंतजार हुसैन, वरीस, मुस्तकीम अहमद, शकील अहमद, मोहम्मद गालिब शहजाद आदि उपस्थित थे।