उत्तराखंड CBSE बोर्ड 10th/12th नतीजे घोषित, मुख्यमंत्री धामी ने उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को दी बधाई

उत्तराखंड CBSE बोर्ड 10th /12th नतीजे घोषित, मुख्यमंत्री धामी ने उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को दी बधाई

देहरादून। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने सीबीएसई के 10वीं और 12वीं कक्षा में उत्तीर्ण होने वाले प्रदेश के सभी छात्र-छात्राओं को बधाई दी है एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि परीक्षा में जिन विद्यार्थियों को कम अंक प्राप्त हुए हैं वे छात्र निराश ना हों और परिश्रम करते रहें। जीवन का प्रत्येक क्षण हमें अनुभव और अवसर दोनों प्रदान करता है।

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने शुक्रवार सुबह 12वीं के नतीजे जारी किए तो वहीं दोपहर बाद सीबीएसई की ओर से 10वीं के परिणाम घोषित किए गए। 10वीं के रिजल्ट में देहरादून रीजन के 90.61 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं। वहीं 12वीं में देहरादून रीजन में 80.26 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए हैं। परीक्षा परिणाम घोषित होते ही छात्र-छात्राओं के साथ ही अभिभावकों व शिक्षकों ने भी खुशी जाहिर की।

रिजल्ट सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइटों पर मिलेगा। सीबीएसई के 38 लाख छात्र अपने परीक्षा परिणाम का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। इस बार 12 वीं में इस बाद 90.68% लड़कियां और 84.67% लड़के हैं। लड़कियां, लड़कों के मुकाबले इस बार 6.01% आगे रहीं। इस साल 12वीं कक्षा में 87.33 प्रतिशत स्टूडेंट उत्तर्णी हुए हैं। छात्राओं का पास प्रतिशत लड़कों की तुलना में छह फीसदी अच्छा है। छात्राओं का पास प्रतिशत 90.68 रहा है, जबकि छात्रों का पास प्रतिशत 84.67 रहा है।

देशभर में सीबीएसई के 16 रीजन हैं। देहरादून रीजन 15वें स्थान पर। बीते साल के मुकाबले पास प्रतिशत में 5.13 फीसद की गिरावट आई है। 2021-22 में 85.39 फ़ीसदी पास प्रतिशत रहा था। सीबीएसई के देहरादून रीजन में उत्तराखंड के सभी 13 जिलों के अलावा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के आठ जिले बदायूं, बिजनौर, ज्योतिबा फूले नगर, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, रामपुर, सहारनपुर व संभल शामिल हैं। बोर्ड के अधीन 155 अटल उत्कृष्ट विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भी पहली बार बोर्ड परीक्षा दी है।

अगर आप सबसे पहले रिजल्ट देखना चाहते हैं तो आपको अपने मोबाइल पर भारत सरकार का Umang App डाउनलोड करना चाहिए। छात्र उमंग एप पर सीबीएसई रिजल्ट के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। वहीं, रजिस्ट्रेशन कर चुके परीक्षार्थी अपने लॉग इन अकाउंट में सीबीएसई का परिणाम ऑनलाइन देख सकते हैं। रिजल्ट आने के बाद प्रदेशभर छात्रा-छात्राएं, अभिभावक और शिक्षक खुशी मना रहे हैं।

तुलाज़ इंटरनेशनल स्कूल ने 10वीं और 12वीं बोर्ड के रिजल्ट किये घोषित 

मिहिर मनोहर ने 12वीं में 99% और तानिश राव ने 10वीं में 96% के साथ किया टॉप 

देहरादून : तुलाज़ इंटरनेशनल स्कूल ने आज 10वीं और 12वीं कक्षा के बोर्ड परिणाम घोषित किए। 12वीं कक्षा में मिहिर मनोहर ने 99% अंक प्राप्त कर कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया। दूसरी ओर, अनुषा मिश्रा और जेनिथ नाटूंग ने 98.75% स्कोर करके दूसरा स्थान हासिल किया, जबकि आर्यन सिंह ने 98.25% स्कोर करके तीसरा स्थान हासिल किया। अन्य छात्र जो 12 वीं सीबीएसई बोर्ड के परिणामों में टॉप 5 में थे, उनमें अक्षत गर्ग ने 97% स्कोर किया।

वहीँ 10वीं कक्षा में तानिश राव ने 96% अंक प्राप्त कर कक्षा में टॉप किया, वंश अग्रवाल ने 94.75% अंक प्राप्त कर दूसरा और माधव ढींगरा ने 94% अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान प्राप्त किया। अन्य छात्र जो 10 वीं सीबीएसई बोर्ड के परिणाम में शीर्ष 5 में थे, उनमें ईशान शर्मा ने 92.5% और प्रशुक जैन ने 91% स्कोर किया। तुलाज इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक रौनक जैन और हेडमास्टर मृगांक पांडे ने सभी छात्रों को बधाई दी और उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं दीं।

ओलंपस हाई ने 10वीं और 12वीं बोर्ड के रिजल्ट किये घोषित

अनन्या सिंह ने 10वीं में 97.6% और दिव्यांशी तिवारी ने 12वीं में 96.6% हासिल कर किया टॉप

देहरादून : ओलंपस हाई स्कूल ने आज सीबीएसई बोर्ड परीक्षा के परिणाम घोषित किये। 10वीं कक्षा में अनन्या सिंह ने 97.6% अंक हासिल कर टॉप किया, वहीँ हीया जलवाल और रीति रोहिल्ला ने 94.8% अंक हासिल कर दूसरा स्थान हासिल किया और कनक पुंडीर और मानस कुमार राय ने 94.2% अंक हासिल कर तीसरा स्थान हासिल किया।

10वीं कक्षा में कई अन्य छात्रों ने 90% से अधिक अंक प्राप्त किए, जिनमें आयुष थलेदी - 93.6%, गर्वित कुमार बंदूनी - 93.6%, अपूर्वा चौहान - 91.6%, अस्तुति मित्तल - 91.6%, प्राची साहू - 91.6%, अरीबा इम्तियाज - 91.4%, और राघव शर्मा - 90% शामिल हैं।

12वीं कक्षा की साइंस स्ट्रीम में दिव्यांशी तिवारी ने 96.6% अंक हासिल कर पहला, आदित्य वैश्वर ने 93.8% अंक हासिल कर दूसरा और रोहन कुमार प्रसाद व सक्षम अग्रवाल ने 88% अंक हासिल कर तीसरा स्थान हासिल किया।

12वीं कक्षा की कॉमर्स स्ट्रीम में श्रेष्ठी जैन ने 90% अंक हासिल कर पहला, दिव्यांशा कुमार ने 87.2% अंक हासिल कर दूसरा और रौनक सिंह ने 82.6% अंक हासिल कर तीसरा स्थान हासिल किया।

12वीं कक्षा की ह्यूमैनिटीज़ स्ट्रीम में कात्यायनी जोशी ने 90% अंक प्राप्त कर पहला स्थान हासिल किया, जबकि मिहिका रावत ने 81% अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान हासिल किया।

मेधावी छात्रों को बधाई देते हुए, ओलंपस हाई स्कूल के प्रबंध निदेशक कुनाल शमशेर मल्ला और प्रिंसिपल अनुराधा मल्ला ने छात्रों के भविष्य के प्रयासों के लिए उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं दीं। उन्होंने शिक्षकों की समर्पित टीम की भी सराहना करी जिनकी कड़ी मेहनत ने 100% पास रेट में योगदान दिया।

Share this story