उत्तराखंड :चमोली में हुआ बड़ा हादसा, अलकनंदा नदी के किनारे ट्रांसफार्मर फटने से हुई 16 लोगों की मौत

उत्तराखंड के चमोली में बड़ा हादसा हो गया। चमोली में नमामि गंगे प्रोजेक्ट की साइट पर करंट फैल गया है। करंट फैलने से 16 लोगों की मौत हो गई है जबकि कई लोग झुलसे हुए हैं। मरने वालों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

उत्तराखंड : चमोली में हुआ बड़ा हादसा, अलकनंदा नदी के किनारे ट्रांसफार्मर फटने से हुई 16 लोगों की मौत

चमोली ( प्रदीप लखेड़ा ) : उत्तराखंड के चमोली में आज सुबह एक बड़ा हादसा हुआ है. गोपेश्वर पीपलकोटी स्थित अलकनंदा नदी के तट पर नमामि गंगे प्रोजेक्ट के निर्माणाधीन सीवर ट्रीटमेंट प्लांट में बड़े हादसे की खबर है. यहां करंट फैलने से 16 लोगों की मौत हो गई. वहीं, 11 लोग झुलसे हैं. गंभीर रूप से घायल 6 व्यक्तियों को एयर लिफ्ट कर हायर सेंटर ऋषिकेश एम्स भेजा गया है. मृतकों में पीपलकोटी चौकी प्रभारी प्रदीप रावत और होमगार्ड मुकंदीलाल सहित 4 पुलिसकर्मी भी शामिल हैं. घटना सुबह 11.35 की बताई जा रही है. घटना के बाद आसपास के क्षेत्र की विद्युत लाइन काट दी गई है.

बता दें कि करंट लगने से झुलसे लोगों को जिला चिकित्सालय लाया गया है। बताया गया कि ट्रीटमेंट प्लांट में काम करने वाले युवक की रात्री को मौत हुई, सुबह पुलिस कार्यवाही के लिए पहुंची। तो इस दौरान मृतक के स्वजनों सहित अन्य लोगों की भीड़ जमा हो गई। इसी बीच वहां करंट फैला और मौजूद लोग चपेट में आ गए। 20 से अधिक लोगों को जिला चिकित्सालय लाया गया है। उत्तराखंड के चमोली जिले में बुधवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां अलकनंदा नदी के किनारे ट्रांसफार्मर फटने से 16 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए। चमोली के एसपी परमेंद्र डोभाल ने घटना की पुष्टि की है।

मीटर के तारों से फैला करंट

चमोली के ऊर्जा निगम के अधिशासी अभियंता अमित सक्सेना ने बताया कि बीती रात को बिजली का तीसरा फेस डाउन हो गया था। बुधवार को सुबह तीसरे फेज को जोड़ा गया, जिसके बाद सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट परिसर में करंट दौड़ गया। ट्रांसफार्मर से लेकर मीटर तक कहीं एलटी और एसटी के तार नहीं टूटे हैं, मीटर के बाद तारों में करंट दौड़ा है।

ऐसे हुआ हादसा

प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि रात में यहां रहने वाले केयर टेकर का सुबह फोन नहीं लग रहा था। जिसके बाद परिजनों ने साइट पर आकर खोजबीन की। तब सामने आया कि केयर टेकर की करंट लगने से मौत हुई है। सूचना मिलते ही परिजनों के साथ कई ग्रामीण भी साइट पर पहुंच गए। जब वह यहां पहुंचे तो पुलिस मामले की जांच कर रही थी। इस दौरान वहां दोबारा से करंट फैल गया। जिसकी चपेट में कई लोग आ गए।

मृतकों की सूची

1-उप निरीक्षक प्रदीप रावत चौकी पीपलकोटी।
2- होमगार्ड मुकंदे राम पुत्र श्यामदास  निवासी हरमानी चमोली  उम्र 55।
3- होमगार्ड गोपाल पुत्र माधव सिंह निवासी ग्राम रूपा चमोली  उम्र 57 वर्ष।
4- होमगार्ड सोबत लाल निवासी ग्राम पाडुली।
 5-सुमित पुत्र स्वर्गीय चंद्र सिंह अस्वाल निवासी ग्राम रांगतोली चमोली उम्र 25 वर्ष।
6- सुरेंद्र पुत्र विजय लाल निवासी हरमानी  चमोली उम्र उम्र 33।
7- देवी लाल पुत्र असील दास निवासी हर्मनी उम्र 45 वर्ष।
8- योगेंद्र सिंह पुत्र महिपाल सिंह निवासी हर्मनी।
9- सुरेंद्र सिंह रावत पुत्र स्वर्गीय गोपाल सिंह निवासी हर्मनी उम्र 38 वर्ष।
10- विपिन पुत्र सोबत निवासी पाटोली  गोपेश्वर उम्र 26 वर्ष।
11- मनोज कुमार निवासी हर्मनी उम्र 38 वर्ष।
12- सुखदेव पुत्र एलम दास ग्राम रंगतोली चमोली उम्र 33 वर्ष।
13- प्रमोद कुमार पुत्र सुदामा लाल निवासी हर्मनी।
14- दीपू कुमार पुत्र महेंद्र लाल निवासी हर्मनी  उम्र 33।
15- महिपाल पुत्र दुर्लप सिंह निवासी ग्राम रंगतोली उम्र 60 वर्ष।
16- गणेश पुत्र महेंद्र लाल 27 साल रंगतोली।

एम्स भेजे गए झुलसे लोगों की सूची 

1- संदीप मेहरा पुत्र सुलोचन लाल उम्र 34 वर्ष निवासी रुद्रप्रयाग जल संस्थान गोपेश्वर में कार्यरत।
2- सुशील पुत्र सुदामा लाल उम्र 27 वर्ष निवासी हरमनी गोपेश्वर चमोली।
3- आनंद पुत्र गम्मा लाल उम्र 42 वर्ष निवासी पाडूली गोपेश्वर चमोली।
4- नरेंद्र लाल पुत्र असील दास उम्र 35 वर्ष निवासी हरमनी गोपेश्वर चमोली।
5- सुभाष खत्री पुत्र दौलत खत्री उम्र 27 वर्ष निवासी रांगगतोली चमोली।
6- राम चंद्र पुत्र पुष्कर लाल उम्र 48 वर्ष निवासी खेनुरी गोपेश्वर चमोली।

 

Share this story