डीबीएस में दाखिले के लिए 30 तक होंगे रजिस्ट्रेशन

देहरादून। डीबीएस पीजी कालेज में दाखिले के लिए अब 30 जुलाई तक रजिस्ट्रेशन होंगे। कालेज की ओर से रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख बढ़ा दी गई है। पहले रजिस्ट्रेशन 27 जुलाई तक ही होने थे। लेकिन छात्रों की कम संख्या को देखते हुए ये निर्णय लिया गया।
कालेज के प्राचार्य डा. वीसी पांडे ने बताया कि कालेज में बीए और बीएससीप्रथम वर्ष के लिए दाखिले सीयूईटी के अंकों के आधार पर कालेज मैरिट बनाएगा। उसी के अनुसार दाखिले दिए जाएंगे। सीयूईटी पास अभ्यर्थियों को कालेज www.dbscollege.in पर अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।
डीएवी में आज रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख
वहीं डीएवी पीजी कालेज में दाखिले के लिए शुक्रवार को रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख है। लेकिन अब तक काफी कम दाखिले होने के कारण इसके आगे बढ़ने की उम्मीद है। कालेज प्राचार्य डा. केआर जैन ने बताया कि अभी रजिस्ट्रेशन की गति धीमी है। शुक्रवार तक रजिस्ट्रेशन की संख्या को देखते हुए आगे निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इच्छुक छात्र जिन्होंने सीयूईटी परीक्षा दी है वे कालेज की वेबसाइट www.davpgcollege.in पर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।