डीएम से बेरोजगारों ने उठाई कैबिनेट बैठक में ई-फाइल पास कराने की मांग

हरिद्वार। बीपीएड एमपीएड प्रशिक्षित बेरोजगार संगठन उत्तराखंड ने उच्च प्राथमिक विद्यालय में शारीरिक शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर शासन में चल रही ई फाइल को कैबिनेट में पास कराने की मांग जिलाधिकारी से की है।
उप जिलाधिकारी के माध्यम से जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल को दिए पत्र में संगठन के जिलाध्यक्ष आशीष चौधरी ने कहा कि उच्च प्राथमिक विद्यालयों मे शारीरिक शिक्षक की नियुक्ति के लिए ई फाईल संख्या 27162 काफी लंबे समय से अधिकारियों की गलती से लंबित पड़ी है। कई बार सीएम और शिक्षा मंत्री से इस ई-फाइल के संबंध में वार्ता की गई, लेकिन फाइल पास करने के स्थान पर संगठन को मात्र झूठे आश्वासन ही मिले हैं।
अभी तक इस मामले को कैबिनेट में नही लाया गया है। जबकि इस मामले को विगत 3 अगस्त की कैबिनेट में आना प्रस्तावित हुआ था, लेकिन शासन में बैठे अधिकारियों की लेट लतीफी के चलते यह मामला लंबित है। उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से शीघ्र ही फाइल पास कराने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में प्रदेश सह संयोजक प्रवीण राजपूत, उपाध्यक्ष संजय कलूडा, मोहम्मद अकरम, मेहरबान अली, महक सिंह, सुनील नैनवाल आदि मौजूद रहे