परमार्थ निकेतन में हुआ दो दिवसीय दंत चिकित्सा शिविर का शुभारंभ

परमार्थ निकेतन में हुआ दो दिवसीय दंत चिकित्सा शिविर का शुभारंभ 

ऋषिकेश। परमार्थ निकेतन में दो दिवसीय दंत चिकित्सा शिविर का शुभारंभ हुआ। पहले दिन 120 लोगों ने शिविर का लाभ उठाया। शिविर में विशेषज्ञों ने लोगों को दंत रोग से बचाव के लिए जागरूक किया। सोमवार को परमार्थ निकेतन में आयोजित दो दिवसीय दंत चिकित्सा शिविर का शुभारंभ परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती, डिवाइन शक्ति फाउंडेशन की अध्यक्ष साध्वी भगवती सरस्वती, चंडीगढ़ से आए चिकित्सक डॉ. विवेक सिंह राणा, एमडीएस एंडोडॉन्टिस्ट डॉ. गुलशन ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने कहा कि मानव सेवा ही माधव सेवा है।

भारतीय संस्कृति में सेवा को सर्वश्रेष्ठ माना गया है। सेवा से आत्मसंतुष्टि और आत्म शान्ति मिलती है। दांतों की स्वच्छता मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य का एक अनिवार्य पहलू है। बेहतर ओरल हाइजिन से आत्मविश्वास को बनाये रखा जा सकता है। स्वस्थ रहने के लिये संतुलित आहार अत्यंत आवश्यक है, क्योंकि हम जो भी खाते-पीते हैं, उसका असर हमारे दांतों के स्वास्थ्य सहित सम्पूर्ण स्वास्थ्य पर पड़ता है। शिविर के पहले दिन 120 लोगों के दांतों की जांच की गई। मौके पर डॉ. रिद्धिमा जाबाइक, डॉ. गुलशन, नंदिनी त्रिपाठी आदि रहे।

Share this story