चोरी के 10 वाहनों के साथ दो आरोपी गिरफ्तारी

चोरी के 10 वाहनों के साथ दो आरोपी गिरफ्तारी

देहरादून। पुलिस ने चोरी के 10 वाहनों के साथ अंतरराज्यीय गिरोह के दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। एक आरोपी पूर्व में जेल भी जा चुका है। देहरादून में सोमवार को पुलिस कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून दलीप सिंह कुंवर ने इसका खुलासा किया।

उन्होंने बताया कि रीना पुत्री कश्मीरी लाल निवासी बिधोली प्रेमनगर, रोहन दास निवासी कोलूपानी प्रेमनगर ने वाहन चोरी होने पर प्रेमनगर थाने में केस दर्ज कराया था। इसके अलावा भी क्षेत्र में वाहन चोरी की घटनाएं हुईं थी। जिसे देखते हुए पुलिस अधीक्षक अपराध सर्वेश पंवार, पुलिस अधीक्षक नगर सरिता डोभाल के नेतृत्व में टीम गठित की गई। टीम ने क्षेत्र के 350 सीसीटीवी कैमरे खंगाले और मुखबिर तंत्र सक्रिय किया। काफी खोजबीन के बार रविवार रात टीम ने अलग-अलग वाहनों में सवार दो व्यक्तियों को रांघडवाला तिराहा और दर्रु चौक प्रेमनगर के बीच पकड़ लिया। जिन वाहनों में युवक सवार थे वो चोरी के निकले।

आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने सात दुपहिया बरामद किए। आरोपियों के कब्जे से बिना नंबर प्लेट के तीन वाहन भी बरामद हुए हैं। आरोपियों की पहचान संदीप कटारिया पुत्र स्व. रमेश चन्द्र कटारिया निवासी शंकरपुर सेलाकुईं देहरादून, नावेद पुत्र लियाकत निवासी रामपुर चोई थाना सेलाकुईं जनपद देहरादून के रूप में हुई। संदीप पूर्व में भी जेल जा चुका है। खुलासा करने वाली टीम को एसएसपी ने पांच हजार रुपये ईनाम की घोषणा की है।

Share this story