ट्रैफिक व्यवस्था ध्वस्त, पर्यटक और स्थानीय लोग बेहाल

ऋषिकेश। तीर्थनगरी ऋषिकेश में पर्यटक वाहनों का दबाव बढ़ने से ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त रही। हाईवे पर नेपालीफार्म तिराहे से तपोवन तक लंबा जाम रहा। चिलचिलाती धूप के बीच जाम में फंसे पर्यटक और स्थानीय लोग बेहाल रहे। पटरी से उतरी ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारु बनाने में पुलिस और होमगार्ड के जवान मशक्कत करते नजर आए।
वीकेंड पर पुलिस प्रशासन का रूट डायवर्ट प्लान पूरी तरह से फेल रहा। शनिवार को वीकेंड पर हरियाणा, एनसीआर, दिल्ली, पंजाब आदि राज्यों से पर्यटकों के सैर-सपाटे के लिए ऋषिकेश का रुख करने से ऋषिकेश में यातायात व्यवस्था लड़खडा गई। हरिद्वार-ऋषिकेश राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों का दबाव बढ़ने से नेपाली फार्म तिराहे, खदरी रेलवे क्रासिंग से कोयलघाटी तिराहे, घाट चौक, चंद्रभागा पुल तिराहे से लेकर तपोवन तक यातायात बाधित रहा। हरिद्वार बाईपास मार्ग पर तहसील चौक, नटराज चौक से ढालवाला तक ट्रैफिक व्यवस्था प्रभावित रही। जाम खुलवाने के लिए प्रत्येक तिराहे और चौराहे पर पुलिस कर्मी और होमगार्ड के जवान मोर्चा संभाले रहे।
थोड़ी देर के लिए ट्रैफिक व्यवस्था सुचारु होने के बाद बार-बार जाम लगता रहा।