इस वर्ष भारत का प्रथम गॉव माणा मे 15 अगस्त/स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा

इस वर्ष भारत का प्रथम गॉव माणा मे 15 अगस्त/स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा 

गौचर / चमोली (ललिता प्रसाद लखेड़ा) : भारत का प्रथम गॉव माणा गांव के ऐतिहासिक खेल मैदान खेप्तल्ला मे इस वर्ष 15 अगस्त/स्वतंत्रता दिवस बड़े धूम धाम से मनाया जायेगा। इससे पहले यहां पर 15 अगस्त के शुभावसर पर गॉव के स्थानीय महिलाओ,पुरुषों व बच्चों द्वारा सिर्फ झंडारोहण कार्यक्रम किया जाता था औऱ साथ मे मिठाईयां वितरण करके कार्यक्रम को सम्पन्न किया जाता था। लेकिन इस वर्ष माणा गॉव वालो का कहना है कि 15 आगस्त/स्वतंत्रता दिवस को भारत के प्रथम गॉव माणा मे धूमधाम से मनाया जाएगा। 

युवक मंगक दल अध्यक्ष  प्रेम सिंह बड़वाल व घंटाकारण मेला समिति माणा के अध्यक्ष  जगदीश सिंह रावत का कहना है कि इस वर्ष झंडारोहण के साथ साथ समिति स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर  विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिता व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन करने जा रही है। इस बार आयोजन के मुख्य कार्यक्रम निम्न प्रकार है-
खेलकूद प्रतियोगिता मे-

बॉलीवाल प्रतियोगिता,कैरम प्रतियोगिता, हर आयु वर्ग के लिए चेस  प्रतियोगिता, महिलवर्ग,पुरुष वर्ग व बच्चों के लिए रस्साकसी प्रतियोगिता इसके अलावा सांस्कृतिक प्रतियोगिता मे लोक गीत, लोक नृत्य, झुमैलो आदि के अलावा मुख्य आकर्षक उत्तराखंड के उभरते गायक / गायिका दर्शन फर्स्वाण एवं दीपा नागरकोटी द्वारा लोक गीत एवं लोक नृत्य का प्रस्तुतीकरण
 रहेगा।

Share this story