प्रशासन ने आईडीपीएल में पहले दिन कराए 6आवास खाली

ऋषिकेश। आईडीपीएल में आवासीय कॉलोनी से घर खाली कराने का अभियान प्रशासन ने गुरुवार से शुरू कर दिया है। पहले दिन आधा दर्जन आवास खाली कराकर उनमें ताले लगा दिए हैं। इस दौरान प्रशासन की टीम को स्थानीय लोगों का भारी विरोध झेलना पड़ा। नोक-झोंक के बीच पुलिस बल की मौजूदगी में प्रशासन की कार्रवाई जारी रही।
एसडीएम सौरभ असवाल की अगुवाई में तहसील से अधिकारियों की टीम आईडीपीएल पहुंची। सीओ संदीप नेगी और पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में प्रशासन ने आवासीय कॉलोनी में छह क्वार्टर खाली कराए। टीम के पहुंचने पर लंबे अरसे से कॉलोनी में जमे लोग इकट्ठा हो गए। उन्होंने कई तरह की दलीलें देते हुए कार्रवाई पर सवाल उठाए, लेकिन प्रशासन से किसी की एक नहीं सुनी।
इस बीच आईडीपीएल पुलिस चौकी में भी कुछ लोग एसडीएम और अन्य अधिकारियों के साथ नोकझोंक करते दिखे। एसडीएम ने बताया कि सरकार के निर्देश पर आवासीय कॉलोनी को खाली कराने की कार्रवाई शुरू की गई है। अभी 227 लोगों की सूची मिली है। करीब डेढ़ हजार लोग आवासीय कॉलोनी में जमे हैं। क्वार्टर खाली करने के बाबत आईडीपीएल कंपनी कई दफा नोटिस भी जारी कर चुकी है। बताया कि यह जमीन कंपनी को लीज पर मिली थी, जोकि अब खत्म हो चुकी है। मौके पर तहसीलदार डॉ. अमृता शर्मा भी मौजूद रहीं।