एक फोर्स वाहन कर्णप्रयाग - रानीखेत मोटर मार्ग पर आदिबद्री से आगे रंडोली गधेरे के पास हुई दुर्घटनाग्रस्त

एक फोर्स वाहन कर्णप्रयाग - रानीखेत मोटर मार्ग पर आदिबद्री से आगे रंडोली गधेरे के पास हुई दुर्घटनाग्रस्त

गौचर / चमोली (ललिता प्रसाद लखेड़ा) : एक फोर्स वाहन कर्णप्रयाग - रानीखेत मोटर मार्ग पर आदिबद्री से आगे रंडोली गधेरे के पास हुई दुर्घटनाग्रस्त। चालक की हुई मौत गैरसैंण से कर्णप्रयाग आ रही एक फोर्स वाहन कर्णप्रयाग रानीखेत मोटर मार्ग पर आदिबदरी से पांच किमी आगे रंडोली गधेरे के समीप अनियंत्रित होकर 300मीटर गहरी खाई में जा गिरी  इस दुर्घटना में चालक बीरेंद्र सिंह की मौत हो गई। 

आदिबद्री पुलिस चौकी में तैनात पुलिस कर्मी आनंद शाह से प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह करीब 7बजे उन्हें ग्राम प्रहरी दिनेश लाल ने सूचना दी कि एक फोर्स वाहन संख्या यू० के० टी० बी०5679 रंडोली गधेरे के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। सूचना मिलते ही वे तुरंत पीसी गिरीश जोशी व अन्य होमगार्ड के सिपाहियों के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और वाहन में मृत पडे व्यक्ति चालक धारगेड  (गैरसैंण) निवासी 47वर्षीय बीरेंद्र सिंह पुत्र गोविंद सिंह को बाहर निकाला गया।

बताया जाता है कि चालक सवारी को लेने कर्णप्रयाग आ रहा था। सम्भवतः देर रात यह घटना घटी।  पहाड़ी से लुढ़ककर 300 मीटर गहरी खाई में गिरने से वाहन के परखच्चे उड़ गये। बाद में आर०के०दुर्गा प्रसाद कपरवाण व एसडीआरएफ की टीम भी घटना स्थल पर पहुंची और अन्य लोगों की खोजबीन की पर वाहन में व घटना स्थल पर अन्य कोई नहीं मिला ।शव को पंचनामा के बाद पीएम के लिए भेज दिया गया है। इस वर्ष खेती आदिबदरी के बीच घटने वाली यह पांचवीं वाहन दुर्घटना है।

Share this story