आवास विकास कॉलोनी स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में 77वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया

ऋषिकेश : आवास विकास कॉलोनी स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में 77वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया जिसमें विद्यालय के भैया बहनों द्वारा आवास विकास कॉलोनी में प्रभात फेरी निकाली गई जिसमें भैया बहनों ने भारत की आजादी के लिए अपने प्राण न्योछावर करने वाले सभी देशभक्त क्रांतिकारियों का जयघोष किया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य उमाकान्त पंत ने विद्यालय प्रबंध समिति के पदाधिकारियों के साथ ध्वजारोहण किया तथा सभी भैया बहनों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी इस अवसर पर विद्यालय में विभिन्न देशभक्ति व संस्कृति से ओत प्रोत कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में संबोधित करते हुए विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष अनिल कुमार मित्तल ने कहा कि हमें आजादी खैरात में नहीं मिली है अतः हमें अपने देश के क्रांतिकारीयों व शहीदों के पद चिन्हों पर आगे बढ़ना होगा तथा विदेशी ताकतों से अपने देश की रक्षा करनी होगी। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य उमाकांत पंत ने कहां की हमें अखंड भारत के लिए पुनः प्रयास करना होगा तथा सभी छात्र-छात्राओं को जीवन में ऐसे कार्य करने के लिए प्रेरित किया जिससे हमारे देश पूरे विश्व में श्रेष्ठ व महान बन सके। इस अवसर पर उपप्रधानाचार्य सतीश चौहान, नन्दकिशोर भट्ट,वीरेंद्र कंसवाल, रामगोपाल रतूड़ी, राजेश बड़ोला, कर्णपाल बिष्ट,अनिल भण्डारी, आरती बड़ोनी, लक्ष्मी चौहान व मनोरमा शर्मा सहित सभी शिक्षक उपस्थित थे।