दून अस्पताल में चोरों का आतंक, स्कूटी चोरी

दून अस्पताल में चोरों का आतंक, स्कूटी चोरी

देहरादून। दून अस्पताल में चोरों ने आतंक मचा रखा है। मरीजों एवं तीमारदारों के सामान एवं मोबाइल लगातार चोरी हो रहे हैं। शनिवार को पीएमआर विभाग के मोहित नेगी निवासी प्रेमनगर की स्कूटी चोरी कर ली। उन्होंने धारा चौकी में तहरीर देकर बताया कि वह सुबह आठ बजे ड्यूटी के लिए आए थे।

गेट नंबर दो के अंदर स्कूटी खड़ी थी। दस बजे स्कूटी वहां नहीं मिली। सीसीटीवी फुटेज में एक युवक स्कूटी ले जाता दिखाई दे रहा है। पुलिस से स्कूटी बरामद करने की मांग उठाई है।

Share this story