आवास विकास कॉलोनी स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज में शिक्षक दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

आवास विकास कॉलोनी स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज में शिक्षक दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

ऋषिकेश : आवास विकास कॉलोनी स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज में शिक्षक दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रबंध समिति द्वारा विद्यालय के सभी शिक्षकों को सम्मानित किया गया । रजनी गर्ग व राम गोपाल रतूड़ी के संचालन में चले कार्यक्रम में विद्यालय के भूतपूर्व प्रधानाचार्य राजेन्द्र प्रसाद पांडेय, समर बहादुर चौहान, शिक्षाविद दयाराम वार्ष्णेय, गिरीश चंद्र मिश्रा व खो खो एवं कबड्डी प्रशिक्षक नागेश राजपूत को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। 

कार्यक्रम का शुभारंभ प्रबंध समीति के अध्यक्ष अनिल मित्तल, उपाध्यक्ष संदीप मलहोत्रा, कोषाध्यक्ष मदन लाल वालिया, सम्मानित सदस्य अशोक पाण्डेय व प्रधानाचार्य उमाकांत पंत ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर उमाकांत पन्त ने कहा कि शिक्षक दिवस का दिन अपने शिक्षक के प्रति सम्मान व आभार प्रकट करने का दिन है। शिक्षक ही हमारे जीवन से अज्ञानता के अंधकार को दूर कर उसे ज्ञान के प्रकाश से भरते हैं। शिक्षक हमें सिर्फ पढ़ाते नहीं हैं, वे हमारे भविष्य को आकार भी देते हैं। हमें जिम्मेदार नागरिक बनाते हैं।

कार्यक्रम के अध्यक्ष अनिल मित्तल ने संपूर्ण विद्यालय परिवार को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं एवं बधाई दी। इस अवसर पर विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक वीरेंद्र कंसवाल ने शिक्षक दिवस एवं सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन के विषय में सभी को अवगत कराया ।

कार्यक्रम में विद्यालय के उपप्रधानाचार्य सतीश चौहान,राम गोपाल रतूड़ी, राजकुमार यादव, नन्दकिशोर भट्ट, अनिल भण्डारी, राजेश बडोला,अजीत रावत,विनय सेमवाल,आरती बड़ोनी, सुहानी सेमवाल, मिनाक्षी उनियाल,नागेंद्र पोखरियाल मनोज कुमार पंत, राजेश शर्मा, कांता प्रसाद देवरानी, प्रवेश कुमार समेत 39 शिक्षक शिक्षिकाओं का सम्मान किया गया।

Share this story