किसानों को बकाया गन्ना भुगतान जल्द किया जाएगा

किसानों को बकाया गन्ना भुगतान जल्द किया जाएगा

ऋषिकेश। डोईवाला चीनी मिल को राज्य सरकार से अनुदान स्वरूप गन्ना मूल्य भुगतान के लिए 28 करोड़ 27 लाख, 34 हजार रुपये मिल गए हैं। जिसे चीनी मिल प्रशासन ने गन्ना समिति के खातों में भेज दिया है। यह धनराशि जल्द ही गन्ना किसानों को दे दी जाएगी।

डोईवाला चीनी मिल के अधिशासी निदेशक डीपी सिंह ने राज्य सरकार द्वारा गन्ना मूल्य भुगतान हेतु जारी की धनराशि के लिए आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि गन्ना मूल्य भुगतान के लिए प्राप्त द्वितीय किस्त 28 करोड़ 27 लाख, 34 हजार रुपये की धनराशि बैंकों में सहकारी गन्ना समिति के खातों में भेज दी गई है।

उक्त धनराशि जारी होने के पश्चात गन्ना समितियों के माध्यम से कृषकों द्वारा पेराई सत्र 2022-23 के दौरान मिल में आपूर्ति किये गये सम्पूर्ण गन्ने का भुगतान हो जायेगा। इससे कई हजार कृषक लाभान्वित होंगे। मौके पर ईश्वर अग्रवाल, विशाल क्षेत्री, राजेंद्र तरियाल, सुरेन्द्र राणा, करण बोहरा, नवीन चौधरी, पवन लोधी, ओमप्रकाश कंबोज, दीपक कुमार आदि उपस्थित रहे।

Share this story