छात्र संसद व कन्याभारती चुनाव

ऋषिकेश : आवास विकास स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में विद्या भारती योजना के तहत छात्र संसद और कन्या भारती के गठन हेतु आज चुनाव प्रक्रिया लोकतांत्रिक ढंग से पूर्ण की गई । बुधवार को आयोजित कार्यक्रम में विद्यालय के उपप्रधानाचार्य सतीश चौहान, छात्र संसद प्रभारी वीरेंद्र कंसवाल, मुख्य चुनाव अधिकारी रामगोपाल रतूड़ी व कन्याभारती प्रभारी रजनी गर्ग ने संयुक्त रुप से माँ सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
छात्र सांसद चुनाव में विभिन्न पदों हेतु मतदान किया गया जिसमें प्रधानमंत्री, सेनापति ,छात्र न्यायाधीश ,संसदीय कार्य मंत्री ,कन्या भारती प्रमुख ,आदि पद प्रमुख रहे। छात्र सांसदों के चुनाव हेतु मतदान कुल भैया बहनों में से चयनित छात्र सांसदों ने ही किया। कार्यक्रम में उप प्रधानाचार्य सतीश चौहान ने कहा कि विद्या भारती के विद्यालयों में छात्र संसद का गठन किया जाना छात्रों के सर्वांगीण विकास की परिकल्पना का एक अभिन्न अंग है |
इस अवसर पर छात्र संसद प्रभारी वीरेंद्र कंसवाल ने विद्यालय में छात्र संसद की उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हम सब की यही सोच रहती है कि हमारे छात्र शैक्षिक विकास के साथ-साथ राजनीतिक ,सांस्कृतिक एवं क्रियात्मक रूप से इतने योग्य बने कि विद्यालय से निकलने के बाद देश व समाज को नई दिशा दे सकें।
छात्र संसद चुनाव प्रक्रिया के लिए मनोज पंत मुख्य पीठासीन अधिकारी , मीनाक्षी उनियाल मतदान अधिकारी रहे।