प्रान्त शारिरिक शिक्षण प्रमुख ने किया भईया-बहिनों को सम्मानित

प्रान्त शारिरिक शिक्षण प्रमुख ने किया भईया-बहिनों को सम्मानित

ऋषिकेश : सरस्वती विद्या मंदिर आवास विकास में आज राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ  उत्तराखंड के प्रांत शारीरिक शिक्षण प्रमुख  सुनील जी व नगर प्रचारक नितिन जी प्रार्थना सभा में उपस्थित रहे।विद्यालय के प्रधानाचार्य उमाकांत पंत ने सुनील जी व नितिन जी का बैज अलंकरण कर  स्वागत किया साथ ही दोनों अथितियों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। इसके पश्चात सुनील जी ने संकुल स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं में स्थान प्राप्त करने वाले भईया बहिनों को मैडल पहनाकर सम्मानित किया।

जिनमें भईया आदित्य नौटियाल ने चक्का फेंक, अभिजीत ने भाला फेंक, एहतेशाम ने ऊंची कूद व बहिन खुशी चौधरी ने 200 मीटर में प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक  प्राप्त किया। प्रियांशु, नेहा, दिव्यांशु, कन्हैया ने रजत तथा नाजिया,सक्षम और आशीष ने कांस्य पदक प्राप्त किया।

विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए सुनील जी ने कहा कि भारत एक महान देश है और जिसकी संस्कृति प्राचीन है तथा जिसका एक अपना विशिष्ट इतिहास है लेकिन हमें इतिहास संबंधित बहुत सारी बातें गलत बताई गई हैं और यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम इतिहास का सही अवलोकन करें साथ ही  उन्होंने "जो जीता वही सिकंदर " के स्थान पर  "जो जीता वही शिवाजी"का नारा दिया । 

इस अवसर पर उपप्रधानाचार्य सतीश चौहान, रामगोपाल रतूड़ी, रीना पाटिल,राजू शर्मा,प्रवेश कुमार,आरती बडोनी ,सुबोध नारायण, अनिल भंडारी ,संदीप कुमार,राजेश शर्मा,सहित सभी शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

Share this story