प्राचीन औघड़ बाबा मन्दिर, बंजारावाला में धूमधाम से मनाई श्रीकृष्ण जन्माष्टमी

देहरादून। भगवान श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर वार्ड 84 बंजारावाला के प्राचीन औघड़ बाबा मन्दिर में प्रतिवर्ष की भाँति इस वर्ष भी भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि धर्मपुर विधानसभा के विधायक विनोद चमोली, सिद्धेश्वर मंदिर के महंत परम श्रद्धेय आनंद गिरि महाराज जी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के महानगर पर्यावरण प्रमुख श्री जगदम्बा नौटियाल तथा भाजपा युवा नेता और समाजसेवी भुवनेश कुकरेती आदि शामिल रहे।
इस अवसर पर विधायक चमोली जी ने कहा कि हमारा सनातन धर्म हिन्दू धर्म में हर पर्व का अपना–अपना अलग ही महत्व है, भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं से हर कोई वाकिफ है, इस तरह के आयोजन होते रहने चाहिए, इससे बच्चों में सनातन धर्म के बीज पनपेंगे। साथ ही विधायक जी ने सभी क्षेत्रवासियों को जन्माष्टमी पर्व की शुभकामनाएं दी और मंदिर समिति और क्षेत्रवासियों का उत्साहवर्धन भी किया।
श्रद्धेय आनंद गिरि महाराज जी ने अपने आशीष वचनों से हम सबको अनुगृहित किया। आदरणीय जगदम्बा प्रसाद नौटियाल जी ने जोरदार उद्बबोधन से पर्यावरण के महत्व पर प्रकाश डाला, पर्यावरण पर उनके द्वारा दिए गए सुझाव अनुकरणीय है।
कार्यक्रम में काव्य गोष्ठी का भी आयोजन किया गया, जिसमें मित्र मंडल देहरादून के सुप्रसिद्ध कवियों ने अपनी काव्य पाठ किया। कवि पवन शर्मा जी, कवि सतेंद्र शर्मा 'तरंग' जी, कवि आनंद सिंह आनंद जी, कवि संजय प्रधान, हास्य कवि हरीश रवि जी, पवन कुमार सूरज जी अपनी बेहतरीन प्रस्तुतियाँ प्रस्तुत कर सबको मन्त्र मुग्ध किया। तत्पश्चात बंजारावाला क्षेत्र के छोटे–छोटे बाल कलाकारों बच्चों द्वारा विभिन्न नृत्य और गायन, झांकी, कविता की सुंदर प्रस्तुतियां की गई। इससे पहले शाम के वक्त महिला कीर्तन मंडली द्वारा शानदार कीर्तन किया गया, जिसने जन्माष्टमी पर्व को और भी सुंदर बना दिया।
कार्यक्रम के समापन पर सभी बाल कलाकारों मंदिर समिति और मंचासीन अतिथियों द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से कार्यक्रम में मंदिर समिति के अध्यक्ष किशन थापा, अनिल थापा, महेश चौहान, पं. अनिल व्यास, अनिल कुमार, पंकज शर्मा, श्रीमती प्रभा शर्मा, आलोक डंगवाल आदि ने सफल कार्यक्रम में अपनी–अपनी भागीदारी दी।
अंत में 12 बजते ही मंदिर के पंडित अनिल व्यास जी और क्षेत्रवासियों द्वारा बड़े धूमधाम से कान्हा जी का जन्मोत्सव मनाया गया। उसके उपरांत सभी भक्तजनों को माखन मिसरी और खीर का प्रसाद वितरित किया गया।