अपर मुख्य सचिव गृह एवं पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड़ द्वारा भराड़ीसैण में आयोजित बजट सत्र में सुरक्षा व्यवस्था की कि गहन समीक्षा, दिए निर्देश

गौचर/ चमोली, (ललिता प्रसाद लखेड़ा ) आज से भराडीसैण (गैरसैण) में आयोजित होने वाले विधानसभा सत्र के दौरान शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के दृष्टिगत आज दिनांक रविवार को अपर मुख्य सचिव गृह श्रीमती राधा रतूड़ी की अध्यक्षता में पुलिस महानिदेशक श्री अशोक कुमार द्वारा सत्र के दौरान शान्ति एव कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु सुरक्षा व्यवस्था को लेकर की गहन समीक्षा के उपरांत यह निर्णय लिया गये-
जंगल चट्टी,दुगतमा बैरियर और दिवालीखाल बैरियर पर समस्त पुलिस बल पूरी मजबूती और दृढ़ता के साथ बॉडी प्रोटैक्टर व हेलमेट के साथ रहेगें। प्रत्येक जुलूस व प्रर्दशन फोटोग्राफी वीडियोग्राफी की जाएगी।
दिवालीखाल से विधानसभा परिसर तक किसी भी प्रकार का जुलूस प्रर्दशन प्रतिबंधित है इसके लिए धारा 144 लगायी गयी औऱ पुलिस बल को इसका दृढ़तापूर्वक अनुपालन करने के निर्देश दिए।आज होने वाले ओल्ड पेंशन स्कीम और कांग्रेस के प्रदर्शन के कार्यक्रम हेतु उनका भी समय तय किया गया है 12:30 बजे तक ओल्ड पेंशन स्कीम जुलूस जंगल चट्टी पर अपनी गतिविधियां करेगा और जब यह समाप्त होगा उसके बाद ही सिमली से कांग्रेस के जुलूस को आने दिया जाएगा। पुलिस व्यवस्था के साथ व *लोकतांत्रिक तरीके से लोग अपना प्रदर्शन करने की अनुमती दी जायेगी।
शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु बिंदुवार समीक्षा की गई,इस दौरान समस्त प्रशासन एवं पुलिस के आला अधिकारी मौजूद रहें।