ऋषिकेश : सरस्वती विद्या मंदिर में मनाया गया श्रमिक दिवस कार्यक्रम

ऋषिकेश : सरस्वती विद्या मंदिर में मनाया गया श्रमिक दिवस कार्यक्रम

ऋषिकेश : आज 1 मई विश्व श्रमिक दिवस पर आवास विकास कॉलोनी स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में श्रमिक दिवस मनाया गया कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य उमाकांत पन्त एवं समस्त अध्यापक एवं अध्यापिकाओं ने मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख पुष्पार्चन व दीप प्रज्वलन कर किया। बहिन सोनी कुकरेती के संचालन में चलें कार्यक्रम में अनेकों भैया बहिनों ने अपने विचार रखें। 

श्रमिक दिवस के बारे में बताते हुए भैया प्रकाश चंद पांडे ने बताया की अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस की शुरुआत अमेरिका में 1 मई 1886 को हुई थी जबकि भारत में लेबर किसान पार्टी ऑफ हिंदुस्तान ने 1 मई 1923 को मद्रास में इसकी शुरुआत की थी तथा पहली बार लाल रंग का झंडा मजदूर दिवस के प्रतीक के तौर पर इस्तेमाल किया गया था। 

श्रमिक दिवस के बारे में बोलते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य उमाकांत पंत ने कहा कि किसी भी समाज ,देश, संस्था और उद्योग में मजदूरों व कामगारों की अहम भूमिका होती है उनकी बड़ी संख्या इसकी कामयाबी के लिए निरंतर लगी रहती है कामगार के बिना कोई भी औद्योगिक ढांचा खड़ा नहीं रह सकता। 

अतः प्रत्येक औद्योगिक संस्थान को कोशिश करनी चाहिए कि उसके श्रमिकों के अधिकारों का हनन ना हो। इस अवसर परउपप्रधानाचार्य सतीश चौहान, सुंदर दवान, अजीत रावत ,सच्चिदानंद नौटियाल, यशोदा भारद्वाज , दिनेश पाण्डेय,चन्द्र प्रकाश, निधि रतूड़ीआदि शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

Share this story