किसान परिवार से ताल्लुक रखने वाली रेखा यादव बनी चमोली जिले में नई पुलिस अधीक्षक

गौचर / चमोली ( ललिता प्रसाद लखेड़ा ) : किसान परिवार से ताल्लुक रखने वाली 2019 बैच की आईपीएस अफसर रेखा यादव बनी चमोली जिले में नई पुलिस अधीक्षक। इससे पूर्व आईपीएस रेखा यादव हरिद्वार में बतौर एसपी क्राइम तैनात थी। उनका जन्म अगस्त 1993 को राजस्थान जयपुर के कोटपुतली गांव में एक किसान परिवार में हुआ। वह स्कूल के समय से ही काफी होशियार थी।
अपने भाई बहिनों में सबसे छोटी है। वे डाक्टर बनना चाहती थी, लेकिन होनी को कुछ और मंजूर था। उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा दी और परीक्षा के सभी चरण पास करने के बाद वह आईपीएस अफसर बन गई। उनकी ट्रेनिंग हैदराबाद में हुई थी। ट्रेनिंग के दौरान रेखा यादव के पैर में फैक्चर हो गया था फैक्चर के चलते उन्हें अस्पताल में रहना पड़ा जहां 218 बैच के आईपीएस अफसर आ जाए गणपति से उनकी मुलाकात हुई इंजरी के दौरान दोनों आईपीएस अफसर की बातचीत होने लगी और धीरे-धीरे बातचीत दोस्ती में और फिर प्यार में बदल गई।
आईपीएस रेखा यादव के परिवार में कोई भी व्यक्ति गवर्नमेंट जॉब नहीं करता है। रेखा अपने परिवार में पहली है जो गवर्नमेंट जॉब कर रही है। वह अपनी सफलता का श्रेय परिवार को देती है। उन्होंने अपने पिता और भाई को अपना आदर्श मानकर यह मुकाम हासिल किया है।