पुरुषोत्तम बिजल्वाण हुए सम्मानित

ऋषिकेश: आज आवास विकास स्थित सरस्वती विद्या मंदिर ऋषिकेश में विद्या भारती के प्रान्त सेवा प्रमुख पुरुषोत्तम बिजल्वाण वंदना सत्र में उपस्थित रहे तथा विद्यालय के प्रधानाचार्य उमाकांत पंत ने माल्यार्पण व शॉल ओढ़ाकर तथा उपप्रधानाचार्य सतीश चौहान ने बैज अलंकरण कर कर उनका सम्मान किया।
पुरुषोत्तम बिजल्वाण ने बताया कि विद्या भारती का लक्ष्य हिन्दुत्व एवं राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत बालक का विकास करना है जो जीवन की सभी चुनौतियों का सामना सफलतापूर्वक कर सके और वह दूरस्थ गिरिकंदराओं और झोपड़ियों में निवास करने वाले अभावग्रस्त लोगों के लिए समर्पित हो। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य उमाकांत पंत ने कहा कि विद्या भारती विश्व का सबसे बड़ा शिक्षण संस्थान है जो निरंतर अपने पथ पर अग्रसर है जिसका अंग बनकर हम सभी को गर्व की अनुभुति होती है।
साथ ही उन्होंने कहा कि हमें विद्या भारती को ऊँचाइयों तक ले जाने वाले सभी लोगों का भी स्मरण करना चाहिए तथा उनका सम्मान करना चाहिए। इस अवसर पर नंदकिशोर भट्ट, रामगोपाल रतूड़ी, नरेन्द्र खुराना,राजेश बड़ोला,मनोज पंत, लक्ष्मी चौहान, आरती बडोनी आदि उपस्थित रहे।